गणेशउत्सव के अंतर्गत तीरंदाजी व बासुरी प्रतियोगिता आयोजित
संवाददाता संजय देपाले
*धार (बाग )* बाग एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में गणेशोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्म रक्षा समिति खंड बाग के द्वारा ग्रामीण अंचलो में पांडालों को आकर्षक साज सज्जा की गई है। प्रतिदिन धार्मिक आयोजनों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन भी हो रहे है। धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में बाग खंड के आसपास के ग्रामीण अंचलों के ग्रामीण जनों की तीरंदाजी व बांसुरी प्रतियोगिता कालेज खेल मैदान में आयोजित की गई। जिसमे बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्राचरक मुकेश जी शर्मा जी ने बताया की हमें तीर कामडी की आवश्यकता पड़ती है जब हमारे यहां पर किसी बच्चे का जन्म होता है तब हम खटिया पर तीर कामटी रखते हैं और जब हमारे परिवार में किसी की पुरुष की मृत्यु होती तब भी हम अंतिम संस्कार के समय धनुष और तीर कमान रखते हैं तीर कमान हमारे घर में रखी जाना चाहिए जब चोरों को भगाने के लिए तीर कमाटी का उपयोग करते हैं और जंगल में बांसुरी बजाई जाती तो गाय, भैंस, बकरियों आनंदमय हो कर चारा खाती है धर्म जागरण समिती के तत्वंधान में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में संख्या 33 बासुरी वादन 9 सभी प्रतियोगी को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय इनाम माननीय संघ चालक श्री मनोज जी मुकाती एवं कुक्षी जिला प्रचारक मुकेश जी शर्मा की उपस्थिति में दिए गए तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम अंतर सिंह सिसोदिया बांदाद्वितीय देवसिंह जी घटबोरी तृतीय चिमू जी बोरकुई प्रतिभागी को नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया। वही बांसुरी वादन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा जब बांसुरी बजाना शुरू किया तो उपस्थित लोग बांसुरी की तान पर मन मस्त हो कर झूम उठे। भारत सिंह सिसोदिया झाबा, भारत दादा पीपलवा, ठाकुर दादा पिपलवा,
संचालन त्रिलोक राठौड़ ने किया , आभार मालसिंह जी बेकलिया ने किया । राम प्रजापत ,प्रकाश भंवर ,प्रेम जमरा, प्रताप मोरी भारत सिसोदिया ने समस्त अतिथि का आभार व्यक्त किया