घाटाबिल्लौद क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण माह के अंतर्गत पोषण दिवस कार्यक्रम मनाया
पत्रकार संजु चौहान
देपालपुर परियोजना क्रमांक 1 के अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटाबिल्लोद क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य विभाग व विघालय परिवार द्वारा सामूहिक पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक प्रमिला बुगना ने पोषण संबंधित जानकारियां देते हुए कहा कि यदि समाज को कुपोषण मुक्त करना है, तो हम सबको मिलकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस पोषण माह अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक लाभार्थी तक इस योजना का लाभ पहुंचना होगा। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ विद्यार्थियों ने भी अपना सराहनी, योगदान देते हुए रैली के माध्यम से पोषण संबंधी संदेश देने का एक अच्छा प्रयास किया।
अंत में अंजली वर्मा द्वारा आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में पोषण कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, नवजात शिशु, किशोरियां, एवं बच्चे आदि को योजना का लाभ दिलवाने में हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए। क्योंकि पोषण सप्ताह,
पोषण अभियान कार्यक्रम न होकर एक जन आंदोलन और भागीदारी है। अतः इस कार्यक्रम की सफलता में जन-जन का सहयोग भी आवश्यक है। अतः हम सब मिलकर पोषण माह के इस कार्यक्रम को ऐसे ही आगे बढ़ाते रहेंगे। तभी प्रत्येक लाभार्थी इसका लाभ ले सकेंगा। और एक स्वस्थ समाज का सपना साकार होगा।