सात पंचायतों की सैकड़ों महिलाएं आंदोलन में हुई शामिल नारायणपुर
रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर/छोटेडोंगर – बदहाल नारायणपुर ओरछा मार्ग से प्रस्त
महिलाओं ने निको कंपनी और शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नारायणपुर ओरछा मार्ग के बीच स्थित ग्राम बड़गांव में महिलाओं के सड़क निर्माण की मांग को जायज मानते हुए शनिवार को आसपास के 7 पंचायतों के महिलाओं ने समर्थन देते हुए बड़ी संख्या में शामिल हुए। सड़क पर बैठी महिलाओं की संख्या पहले दिन की अपेक्षा दोगुनी बढ़ गई। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए निको कंपनी ने सड़क पर गिट्टी से गड्डों की पटाई का काम कर रही है। इसके बावजूद महिलाएं सड़क निर्माण कार्य की मांग पर अड़ी हुई है। महिलाओं द्वारा चक्काजाम की खबर में हड़कंप मच गई। इससे आंदोलन के दूसरे दिन महिलाओं से मिलने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ओरछा तहसीलदार सौरभ कश्यप नक्सल आॅपरेशन के एडिशनल एसपी व टीआई सुरेन्द्र यादव समझाइश देते रहे। इस दौरान नारायणपुर ओरछा मार्ग में महिलाओं ने सभी वाहन को रोककर चक्काजाम कर दिया था। हालांकि एसडीओपी अभिषेक पैकरा व छोटेडोंगर थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव की समझाइश से महिलाओं ने आम लोगों की आवाजाही से पाबंदी हटा दी। लेकिन महिलाओं के चक्काजाम से यात्री बस पहिए दिन भर थमे हुए थे। आंदोलनरत महिलाओं का कहना है कि जब तक शासन प्रशासन सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। गौरतलब है कि पिछले 4 सालों से स्थानीय नागरिक बदहाल सड़क से त्रस्त है। सड़क निर्माण को लेकर जब भी ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाता है तो शासन प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू कहने की बात कहकर मामले को शांत कर दिया जाता है।
*निको कंपनी ने आमदई से पल्ली तक 12 किमी सड़क निर्माण का दिया था आश्वासन
एक वर्ष पूर्व छोटेडोंगर हाईस्कूल के सामने 7 पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करते हुए उग्र आन्दोलन किया था। ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए मौके पर जिला प्रशासन का एक अमला और निको प्रबंधन ग्रामीणों से मिलने पहुंचे थे और कंपनीने ग्रामीणों को आमदई से पल्ली तक 12 किमी डामरीकृत सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन पिछले एक साल में केवल 3 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण कार्य किया गया। इससे ग्रामीणों में कंपनी के सड़क निर्माण को लेकर काफी आक्रोश है।