Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे संपन्न

भोपाल, आज नेहरू नगर पुलिस क्रिकेट ग्राउंड भोपाल में डीजीपी कप क्रिकेट चैम्पियनशिप-2023 का फायनल मैच जी.बी.पीएचक्यू तथा एसएएफ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें जी.बी.पीएचक्यू विजेता तथा एसएएफ की टीम उपविजेता रही।
डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने सभी प्रतिभागी टीमों को खेल भावना के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन मध्यप्रदेश पुलिस के त्याग, समर्पण और सामुहिकता की भावना को सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि इतनी व्यस्तता के बाद भी खेलने का समय निकालना आपकी वचनबद्धता को दर्शाता है। डीजीपी ने उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए आयोजन समिति को भी बधाई देते हुए कहा कि हर साल इस चैम्पियनशिप का आयोजन खेल भावना को ओर मजबूत करेगा।
मध्यप्रदेश पुलिस में पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यालयीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की शारीरिक फिटनेस बनाये रखने हेतु डी.जी.पी. कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 1988 से प्रारंभ किया गया था। पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाएँ जैसे विशेष सशस्त्र बल, जनरल ब्रान्च, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, विशेष शाखा, साईबर, ए.टी.एस., एस.टी.एफ., प्रशासन आदि इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होती रही हैं।
वर्ष 2023 में लम्बे अंतराल के पश्चात डी.जी.पी. कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन माह जून में दिनांक 13 से प्रारंभ किया गया था, प्रतियोगिता में भा.पु.से. एकादश, जी.बी, साईबर, लोकायुक्त ई.ओ.डब्ल्यु संयुक्त टीम, विशेष सशस्त्र बल, विशेष शाखा, जि.पु.बल भोपाल, जि.पु.बल इन्दौर, जि.पु.बल रायसेन, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, रेडियो, ए.टी.एस. सहित कुल 12 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाईनल मैच जी.बी. एवं विशेष सशस्त्र बल की टीम के बीच आज आयोजित कराया गया है जिसमें प्रथम बैटिंग करते हुये जी.बी. की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाये जिसके जवाब में विशेष सशस्त्र बल की टीम 16 वे ओवर में कुल 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। मैच समाप्ति पर सभी टीमों द्वार गरिमामय मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि डीजीपी श्री सक्सेना ने विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए। मैन ऑफ द फायनल बेस्‍ट बेस्‍टमेन श्री अखिल प्रज्ञा, बेस्ट बॉलर विशाल सिंह, विकेट कीपर श्री श्रवण, फील्डर श्री अंकुश, प्लेयर ऑफ सीरीज श्री शुभम, फेयर प्ले- डीएफ भोपाल टीम को दिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया, श्री साजिद फरीद शापू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यकम के अंत में आयोजन समिति के सदस्य श्री रियाज इकबाल, डी.सी.पी. जोन-3 भोपाल ने आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!