आंध्र – महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी बनेगा जैन कल्याण बोर्ड
संवाददाता :संदीप छाजेड़
अल्पसंख्यक महासंघ को मिली एक और सफलता
*नेमिनाथ प्रभु के वंशज मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निभाया अपना वादा ( गारंटी )*
*जैन संघ के भामाशाह , ग़रीबो के मसीहा मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री श्री चैतन्य कश्यप के प्रयासों ने दिया मूर्त रूप*
भोपाल : मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित क्षमावाणी के कार्यक्रम में सर्वहारा वर्ग के साथ मध्यप्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने *जैन कल्याण बोर्ड* के रूप में जैन संघ को एक बड़ी सौग़ात प्रदान की । इसी के साथ गौ सेवा में तत्पर जैन संघ की गौशालाओ को भी अनुदान के लिए सरकार की मंशा से अवगत कराया तो वही जैन मुनि के विहार के लिये जहाँ व्यवस्था नहीं है वहाँ के लिए शासकीय भवन निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा के साथ मुनि सेवा के लिए अपनी आस्था को प्रकट किया । यदुवंशी डॉ मोहन यादव ने अपनी वंश परंपरा को बरकरार रखते हुए पूर्व में ही गौशालाओ के अनुदान की रक़म को दूगना किया था ।
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित गांधी कोल्हापुर राष्ट्रीय महामंत्री और भाजपा जैन प्रकोष्ठ महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष संदीप भंडारी ने माननीय मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव एवं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री जैन गौरव श्री चैतन्य कश्यप जी का आभार माना । इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी रतलाम , प्रदेश अध्यक्ष उमेश जैन , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ताँतेड भोपाल , सहमंत्री योगेश जैन देपालपुर , डॉ संजीव जैन उज्जैन , संयुक्त मंत्री अनिल देसरला आलोट , सह कोषाध्यक्ष संतोष जैन नागदा , मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा नागदा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।