शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ अभिलंब मिले हितग्राहियों को कलेक्टर रौशन सिंह
रिपोर्ट नीरज सेन
लटेरी अधिकारी बेहतर सेवाओं से जाने जाए कसावट लाने के निर्देश
शासकीय खाद्यान्न का रात्रि में परिवहन नहीं करने के निर्देश
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय के दूरस्थ अनुभाग क्षेत्र लटेरी में संचालित शासकीय कार्यक्रमों योजनाओं तथा विकास निर्माण कार्यों की अध्ययन स्थिति का जायजा लिया है। एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह बेहतर सेवाएं प्रदाय के नाम से जाने जाएं। उन्होंने समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले के लिए स्थानीय भौगोलिक संरचनाओं को ध्यानगत रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व ग्राम स्तरीय अमले को निर्देशित किया है कि गर्भवती माता के सतत संपर्क में रहे और डिलीवरी ड्यू डेट के दौरान किसी प्रकार की सुविधा गर्भवती माता को ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा की सेवाओं की पूर्ति का अंदाज लगाने के कई संसाधन है।
*कलेक्टर सिंह ने खाद्य विभाग के* अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उचित मूल्य दुकानों में परिवहन करने वाले वाहन से रात्रि में शासकीय खाद्यान्न का परिवहन कदापि न हो। यदि वाहनों में खाद्यान्न भरने के दौरान शाम हो जाती है तो वहां इस स्थल पर ही खड़े रहे यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने हेतु ताकीद किया है
कलेक्टर सिंह ने कहा कि पिछले तीन व छः माह में जिन उपभोक्ताओं के द्वारा राशन का उठाव नहीं किया है उन सब की जांच पड़ताल कर नाम पृथक करने की कार्यवाही की जाएं
*कलेक्टर सिंह ने वन विभाग के* अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जब भी अवैध लकड़ियों के परिवहनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें मीडिया को हरेक तथ्यों की जानकारी सांझा करें।
*बिजली विभाग के अधिकारियों से* बिजली की आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली की समस्या बनी रहती है अतः इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए की शासन के दिशा निर्देश अनुसार उपभोक्ताओं किसानों को नियत किए गए समय तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो यदि किसी कारणवश से बिजली की आपूर्ति में कहीं कोई दिक्कतें आती हैं तो उसकी जानकारी उपभोक्ता किसानों को भी प्राप्त हो सके ऐसे संसाधनों का उपयोग करें।
*कलेक्टर सिंह ने कृषि विभाग* काॅ-ऑपरेटिव एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में खरीफ समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का पंजीयन कार्य भी आज से शुरू हो गया है। किसानों को पंजीयन कराने में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए उन तक सभी जानकारियां सुगमता से पहुंचे ऐसी कार्य प्रणाली अपने के निर्देश देते हुए।
एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन को पंजीयन कार्य की समीक्षा सतत् करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग स्कूल शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग नगरी निकाय के अलावा अन्य विभागों के माध्यम से संपादित किए जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की है उक्त बैठक में स्थानीय एसडीएम के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे