पथरिया के ग्राम बेलखेड़ी में लगभग 80 हजार रुपए के एल्युमिनियम तार चोरों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
रिपोर्टर:- सलमान खान
दबंग केसरी पथरिया, घटना दिनांक 26-09-2024 दिन गुरुवार की है, जब सुबह के समय तीन विद्युत तार चोरों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तब मौके पर लाइन मेन एवं ग्रामीणों की सहायता से इन चोरों पर दबिश बनाई गई तथा इन्हें रंगे हाथों 3 एल्युमिनियम तार के बंडलों सहित जिप्सी कार जिसका क्रमांक MP04 BC 9713 में रखा पाया गया, इस एल्युमिनियम तार की कीमत लगभग 80 हजार रुपए के करीब है जो इन चोरों के द्वारा चोरी किया जा रहा था।
*घटना का संपूर्ण विवरण*
———————- तकरीबन सुबह 08 बजे के करीब लाइन मेन गौतम सतनामी के द्वारा विद्युत मंडल अधिकारी ए. ई. सुशील पांडे को सूचना प्राप्त हुई कि बेलखेड़ी के पुल के पास कुछ लोग एल्युमिनियम तार काट कर जिप्सी में रख रहे है, तथा ग्रामीणों की सहायता से उन तार चोरों को पकड़ा गया, इसके बाद ए.ई. सुशील पांडे ने पथरिया पुलिस को सूचित किया तथा मौके पर पथरिया पुलिस पहुंची तथा विद्युत मंडल के तार चोरों को पथरिया पुलिस द्वारा थाना लाया गया।
इसके उपरांत आरोपी नीरज पटेल हल्ले रैकवार, सुरेश पटेल पर अपराध धारा 501/24, 303/2 एवं 136a के तहत मामला कायम किया गया है। इनसबके बाद जब हिरासत में लिए गए इन तीन आरोपियों से पूंछ ताँछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पथरिया के पूर्व ठेकदार राजेश शुक्ला के द्वारा इन्हें विद्युत तार चोरी करने भेजा गया था तथा अपराधियों के बयान के आधार पर राजेश शुक्ला को भी प्रकरण में अपराधी बनाया गया है एवं उनकी जिप्सी भी जप्त करली गई है इन सबके पश्चात लगातार विवेचनाएं जारी है एवं आगे की कार्यवाही माननीय न्यायालय के द्वारा की जाएगी।
*तार चोरों को पकड़ने में ग्रामीणों का मुख्य सहयोग*
———————————————- तार कर बड़ी ही निर्धनता के साथ दिनदहाड़े तार चोरी करने में मशगूल थे जैंसे इन्हें न विद्युत कर्मियों एवं न पुलिस प्रशासन का डर हो परंतु लाइन मेन एवं ग्रामीणों की निडरता के कारण में तार चोरों पर दबिश बनाई गई तथा दर्जनों की तादाद में बेलखेड़ी के ग्रामीण एक साथ पथरिया थाने आए और विद्युत मंडल अधिकारी का सहयोग कर अपराधियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया,
*पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी*
—————————— पथरिया थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि पथरिया शहर के आसपास विद्युत उपकरणों संबंधी चोरी की घटना लगातार सुनने में आ रही है इसको ध्यान में रखते हुए जिला अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें विद्युत तार या विद्युत उपकरणों संबंधी चोरों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है इन सब घटनाओं में जो भी पाया जाएगा उन सब पर कानून कार्यवाही की जाएगी।