नवरात्रि में 4 अक्टूबर से खड़गांव में होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
रिपोर्ट-तुलसी कुमार
रायगढ़/छत्तीसगढ़(दबंग केसरी)। श्रीमद्भागवत कथा को भगवान श्री कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास होता है तथा भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है। इसी उद्देश्य से श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सह साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन खड़गाव में किया जा रहा है।
आयोजन समिति के प्रमुख कार्यकर्ता विनोद गोयल, लक्ष्मण गोयल ने बताया कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खड़गांव गांव में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। पूज्य भागवत वक्ता एवं भजन सम्राट गौरव कृष्ण गोस्वामी के शिष्य पंडित आशुतोष कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृंदावन द्वारा 4 से 10 अक्टूबर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
भागवत कथा के आयोजन की जिम्मेदारी समिति के मनोज गोयल, मोहन गोयल, हनुमान प्रसाद की टीम को दी गई है तथा प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सतीश गोयल, नवीन गोयल की टीम को दी गई है।आयोजन समिति ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से जुड़ी कथा को सुनने व अधिकाधिक संख्या में यज्ञ व कथा में भागीदार बनने की अपील जनमानस से की है।