साइबर सेल पुलिस विभाग पांढुर्णा ने ,सायबर क्राइम व महिला संबंधी अपराधों के प्रति नगरवासियों को किया सजग
रिपोर्ट __सुरेश तनवानी
पांढुरना__ पांढुर्णा जिले मे मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत थाना पांढुरना एवं साइबर सेल पुलिस द्वारा जनता को सायबर क्राइम व महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक कर साइबर संबंधित होने वाले सभी प्रकार की ठगी और उनसे बचने के लिए कैसे सावधानियां बरतें, इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी। साइबर सेल प्रभारी द्वारा बताया गया कि यदि ठगी के शिकार हो जाए तो हम किस प्रकार पुलिस से दो चरणों में सहायता प्राप्त करके आगे होने वाले नुकसान से बच सकते हैं ,कभी भी अपने फोन पर आए हुए ओटीपी को किसी के साथ साझा न करें,ठगी होने पर सर्वप्रथम सायबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर अपने बैंक अकाउंट को ब्लॉक करें।