ब्यौहारी पुलिस की बड़ी कार्यवाही , अवैध रूप से पटाखा बना रहे 3 आरोपियों के ठिकाने पर पडा छापा
(लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार )
अपने पदस्थगी से लेकर अभी तक बडे मामलो मे सफलता हासिल कर खासे चर्चित रहे ब्यौहारी थाना के नगर निरीक्षक अरुण पाण्डेय ने पटाखा के अवैध कारोबार मे बडी कार्यावाही की है इस कार्यवाही से पटाखा के अवैध कारोबारियो मे हडकंम्प मचा हुआ है ।
ऐ है मामले का विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 07.10.2024 को ब्यौहारी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड क्र. 09 न्यू बरौंधा ब्यौहारी मे फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, जहीर अहमद उर्फ संजू सभी निवासी वार्ड क्र. 09 न्यू बरौंधा ब्यौहारी के अपने मकान मे अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर रहे है ।
इधर यस पी को सूचना और उधर दबिस
मुखबिर से प्राप्त इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ब्यौहारी निरी. अरूण पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा हमराह स्टाफ के जाकर आरोपीगण उपरोक्त फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद एवं जहीर अहमद के न्यू बरौंधा स्थित मकान मे दबिस दी गई ।
ऐ मिला सामान
जहां तीनो आरोपीगण द्वारा अपने – अपने मकान मे अवैध रूप से पटाखा निर्माण सामग्री विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती, रखकर पटाखा का निर्माण करते हुए मिले जिनसे पटाखा के निर्माण के संबंध मे वैध अनुज्ञप्ति चाही गई जो तीनो आरोपीगण द्वारा अवैध रूप से पटाखे का निर्माण करना पटाखा निर्माण संबंधी कोई अनुज्ञप्ति न होना बताया । आरोपीगण के मकान की तलाशी ली गई तो तीनो आरोपीगण के कब्जे से पटाखा निर्माण मे उपयोग की जा रही उक्त सामग्री एवं निर्मित पटाखे जिनमे छोटे एवं बडे सुतली बम, व्हाइट टाप टाईगर पटाखा, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा आदि विभिन्न तरह के पटाखे कुल कीमती करीबन 2 लाख 50हजार रू. (ढाई लाख रूपये) के जप्त किये गये है । तीनो आरोपीगणों को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया है ।
ऐ हुई कार्यवाही
उक्त घटना के संबंध मे थाना ब्यौहारी मे आरोपीगण फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, जहीर अहमद उर्फ संजू सभी निवासी वार्ड क्र. 09 न्यू बरौंधा ब्यौहारी विरूद्ध क्रमशः अप.क्र. 649/24, 650/24, 651/24 धारा 288 बी.एऩ.एस. एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी के दिशा निर्देशन मे थाना ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई है ।
कार्यवाही मे इनकी भूमिका
उक्त कार्यवाही मे थाना ब्यौहारी के निरी. अरूण पाण्डेय, उनि मोहन पडवार, सउनि गया प्रसाद कन्नौजिया, प्र.आर. नरेन्द्र उपाध्याय, आर. अमृत यादव, आर. सत्रुधन सिंह सेंगर, आर. पुष्पेन्द्र सिंह, म.आर. माधुरी साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।