सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को वितरित किए गए पीपीओ कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय
सिंगरौली – कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा विभिन्न विभागो से सेवा निवृत्त हुए 10 अधिकारी-कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किए गए। तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किए गए। साथ ही सेवा निवृत्त कर्मचारियों का माल्यार्पण कर श्रीफल देकर स्वागत करते हुए कलेक्टर ने उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,एसडीएम सृजन वर्मा,जिला पेंशन अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी,सहायक पेंशन अधिकारी कपिल तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मिट्टी परीक्षण प्रयोग संचालन के लिए युवा उद्यम आगे आएं एवं योजना का उठाएं लाभ
उप संचालक सिंगरौली आशीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्थापित नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोग शालाओं मे युवा उद्यमियों संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने के लिए मिट्टी परीक्षण प्रयोग शालाओं को युवा उद्यमियों संस्थाओं को आवंटन हेतु एनपी आनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव आवेदन दे सकते हैं। युवा उद्यमी कृषि संबंद्ध संस्थाएं 18.10.24 तक अपने आवेदन एमपी आनलाइन पोर्टल पर स्वयं या एमपी आनलाइन के क्यूस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन आनलाइन भरा जा सकेगा। प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी हेतु उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
रोजगार मेले में 162 आवेदको का प्रारंभिक हुआ चयन
मध्यप्रदेश शासन के मंशानुसार जिले के बेरोजगार युवा युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर चंद्रशेखन शुक्ला के निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में तथा अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता के देखरेख में जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली में आज रोजगार मेले सह काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनिया सहभागिता की। रोजगार मेले में 162 आवेदको को प्रारंभिक चयन किया गया जिसमें 8 महिला आवेदक लाभान्वित हुई। साथ ही 25 आवेदको की कैरियर काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा,काउंसलर पैनल सुदामा,संजीव सिंह,कृष्ण चंद,पुष्पराज सिंह आदि उपस्थित रहे।