क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज ने आत्महत्या कांड में प्रताड़ित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिये सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर आदित्य पांडे
सारनी| बुधवार को रविंद्र देशमुख द्वारा आत्महत्या किया जाने को लेकर क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज के लोगों द्वारा रविंद्र देशमुख को ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताढित कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर करने वालों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी रोशन जैन को ज्ञापन सौंपा है। क्ष्रीय लोणारी कुनबी समाज के अध्यक्ष विजय पड़लक ने कहा कि मृतक रविंद्र देशमुख ने अपने सुसाइड नोट में ब्लैकमेल करने वाले और मानसिक रूप से प्रताडित करने वालों के नाम स्पष्ट रूप से लिखे हुए है। इस घटनाक्रम से जुड़ लोग राजनीतिक रसूख रखने वाले लोग जांच को प्रभावित कर सकते है। कुनबी समाज द्वारा मृतक रविद्र देशमुख के परिवार को इस घटना में शामिल लोगों को दंड मिले और न्याय की जीत हो। सामाजिक सद्भाव को द्ूषित करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । जिसके मद्देनजर शासन प्रशासन को इस तरह के ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती है। तब कुबी समाज के लोग उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर रेवाशंकर मगरदे, योगेश देशमुख, मनीष धोटे, पंजाब राव बारस्कर, नयन सराठकर, गणेश मस्की, राहुल साबले, मानिक धोटे, सनोज देशमुख, वासुदेव कोसे, अशोक बारस्कर, योगेश अड़लक, योगेश साकरे, विश्वनाथ भिकुंडे, राकेश माथनकर,ललित माकोड़े, नीलकंठ गायकवाड़, दिनेश साबले समेत अन्य लोग उपस्थित रहे