Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

किसान भाईयो को परेशान होने की आवश्यकता नहीं, जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक कीउपलब्धता हैजिलाधिकारी

रिपोर्ट आदेश सक्सेना

जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विकास खण्ड उमर्दा क्षेत्र के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति खामा का किया औचक निरीक्षण । इस मौके पर उन्होंने कृषकों को एन0पी0के0 उर्वरक के वितरण की जाॅच की तथा समिति के सचिव को निर्देश दिये कि कृषकों को उनकी जोत के अनुसार ही उर्वरकों का वितरण किया जाये। कहा कि प्रतिदिन जनपद की सहकारी समितियों से उर्वरक वितरण की सूचना उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी की उपस्थित/देख-रेख में उर्वरकों का वितरण कराया जा रहा है । जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा भी लगातार उर्वरक वितरण की निगरानी की जा रही है। कहा कि वर्तमान में जनपद में लगभग 35-40 प्रतिशत क्षेत्रफल में आलू की गडाई हो चुकी है। उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग किया जाये, जिससे आलू की फसल को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त हो सके तथा उर्वरकों के असंतुलित मात्रा में प्रयोग से होने वाले मृदा, वायु एवं जल प्रदूषण के साथ लागत को भी कम किया जा सके।

श्री शुक्ल ने कहा कि आज दिनांक 20.10.2024 को जनपद के खुदरा बिक्रेताओ के पास 1603 मी0टन डी0ए0पी0, 5310 मी0टन एन0पी0के0, 4760 मी0टन एस0एस0पी0 13096 मी0टन यूरिया और 2358 मी0टन एम0ओ0पी0 की उपलब्धता है। जनपद में लगभग 253 निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर डी0ए0पी0 एवं 610 केन्द्रों पर एन0पी0के0, एस0एस0पी0 एवं एम0ओ0पी0 उपलब्ध है। किसान भाई अपने नजदीकी साधन सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्र से आवश्यकतानुसार उर्वरकों का क्रय कर सकते है। जनपद में 1 अक्टूबर से अब तक 4186 मी0टन डी0ए0पी0, 10767.32 मी0टन एन0पी0के0 3300.95 मी0टन एस0एस0पी0 का वितरण हुआ है, तथा दिनांक 19.10.2024 को 396.32 मी0टन डी0ए0पी0 एवं 539.82 मी0टन एन0पी0के0 का वितरण कृषकों को किया गया। उन्होंने कृषक भाइयों को सलाह दी है कि आलू की फसल में डी0ए0पी0 के स्थान पर एन0पी0के0, एन0पी0एस0 एवं एस0एस0पी0 (सुपर) का प्रयोग करना चाहिए। एन0पी0के0 में नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश तीनों पोषक तत्व पाये जाते है तथा एन0पी0एस0 में 13 प्रतिशत सल्फर की मात्रा भी पायी जाती है, जिससे आलू में चमक एवं बजन के साथ-साथ गुणवत्ता भी बढती है।

उन्होंने कृषक भाइयों से अपील है कि फसलों में उर्वरक का प्रयोग संतुलित मात्रा में करें और अपनी जोत और फसल की आवश्यकतानुसार ही उर्वरक का क्रय करें। कहा है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है, इसलिए किसान भाई अनावश्यक भंडारण बचे l यदि किसी भी किसान भाई को कोई भी समस्या हो तो जिला कृषि अधिकारी, कन्नौज के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0 8272893015 एवं 933567380 पर या लिखित रूप में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने जनपद के समस्त सहकारी एवं निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्रेताओं को निर्देशित किया है, कि कृषकों को उनकी जोत एवं फसल की संस्तुति के आधार पर ही उर्वरक का वितरण करे। यदि उर्वरक के भण्डारण एवं वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पायी जायेगी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध उर्वरक (कार्वनिक, अकार्वनिक या मिश्रित)(नियंत्रण), आदेश 1985 व उर्वरक (संचलन), आदेश-1973 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

इसी कड़ी में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा साधन सहकारी समिति अगौस, इन्दरगढ, एवं तिर्वा समिति का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

जनपद में आज कल खाद की मारा मारी चल रही हैं l कहा जाता हैं कि सहकारी समितियों पर कुछ खादो का स्टॉक जीरो है और उन्ही खादो की डिमांड की जा रही है l किसान निजी खाद दुकानों से अधिक मूल्य देकर खाद खरीद रहे है जबकि सरकारी मूल्य काफ़ी कम है l बांसरामऊ के किसान राम कुमार ने बतया कि रोज दौर कर समिति पर जाओ वहा पर कोई हल नहीं निकलता है l बहुत दिक्कत हो रही है l

प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है कि कि समय पर किसान को बीज और खाद मिले l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
error: Content is protected !!