समारोह में स्कूल स्टॉफ को सम्मानित करते अतिथि सच्ची लगन व मेहनत से करें कार्य तो मिलेगी सफलता: कश्यप

रिपोर्ट- आशीष अग्रवाल
स्लग – लायंस स्कूल के त्रिदिवसीय वार्षिक खेल समारोह का हुआ समापन
चांपा। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल में 11 से 14 दिसम्बर तक आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन समारोह गुरूवार 14 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से जांजगीर चांपा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक व्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब शिक्षण समिति के चेयरमेन लायन व्ही. के. अग्रवाल सहित लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन, लायंस क्लब शिक्षण समिति के सचिव लायन राजेश अग्रवाल, क्रीड़ा प्रभारी लायन नारायण सोनी सहित लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन संतोष अग्रवाल, लायन व्ही. एन. बिरथरे, लायन श्रीमती संगीता अग्रवाल तथा लायन वासुदेव देवांगन भी मंचस्थ थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा विधायक व्यास नारायण कश्यप ने लायंस स्कूल चांपा को जिले का पहला अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बताते हुए इसे क्षेत्र का गौरव कहा। उन्होंने स्कूल के वार्षिक खेल समारोह में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्पर्धा में जीत हार मायने नहीं रखती। स्पर्धा में जीतने वाले विद्यार्थियों से उन्होंने आत्ममुग्ध नहीं होने तथा पराजित होने वाले विद्यार्थियों से कहा कि आगामी स्पर्धाओं में सच्ची लगन व मेहनत के साथ शामिल होकर प्रयास करे तो उन्हें निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। कश्यप ने स्कूल प्रबंधन को भविष्य में अपनी ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। समारोह को इसके अलावा विशिष्ट अतिथि लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्पर्धा में हार जीत से ज्यादा महत्व खेल भावना व अनुशासन बनाये रखने का होता है। खेल भावना विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करती है जिससे वे भविष्य में आगे बढ़ने का प्रयास कर सफल हो सकते हैं। समारोह को लायंस अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन तथा क्रीडा प्रभारी लायन नारायण सोनी ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सहित अन्य मंचस्थ अतिथियों ने विद्या की देवी मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य श्रीमती अजिता वी.के. ने अपने स्वागत भाषण में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए अतिथियों का समारोह में शाला परिवार की ओर से स्वागत किया। इस दौरान खो खो स्पर्धा का बालक वर्ग का फाइनल मैच भगत हाऊस तथा आजाद हाऊस के बीच खेला गया जिसमें भगत हाऊस ने विजय हासिल की। इसी तरह खो खो बालिका वर्ग का फाइनल मैच भगत हाऊस तथा सुभाष हाऊस के बीच खेला गया जिसमें सुभाष हाऊस को हराकर भगत हाऊस की टीम विजेता रही। समारोह का संचालन शिक्षिका जया अग्रवाल तथा अंत में आभार प्रदर्शन शिक्षक वीरेन्द्र वर्मा ने किया। अंत में शाला परिवार की ओर से मुख्य अतिथि व्यास कश्यप को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि व्यास कश्यप ने खेल ध्वज का अवतरण कर स्पर्धा के समापन की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान वार्षिक खेल समारोह के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये। इस मौके पर शाला के विद्यार्थियों सहित स्कूल स्टॉफ के शिक्षक शिक्षिकाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।