मालेगांव पंचायत मे पीएम आवास योजना योजना मे हुई धांधली,
रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
आमला। ब्लाक की ग्राम पंचायत मालेगांव के सचिव, रोजगार सहायक सतोष यादव के खिलाफ आक्रोशीत सैकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार जिला सीओ जिला कलेक्टर को जनसुनवाई मे पीएम आवास योजना मे गड़बड़ी किये जाने की लिखित् शिकायत की जिसमे ग्रामीणों ने उल्लेख किया की रोजगार सहायक संतोष यादव द्वारा पूर्व मे इंदिरा आवास योजना का लाभ मिलने वाले ही हितग्राही को नियम विरूद्ध पुनः प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया एवं आवास दिये गये योजना के 13 बिन्दुओं को नजर अंदाज कर अपने चहीतों को लोगों डबल डबल आवास योजना का लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के 13 बिन्दुओं के अंतर्गत हितग्राहीयों जिनके पास जमीन ट्रेक्टर, मोटर साईकिल, सिंचित जमीन, ऐसे हितग्राहीयों को भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया। पूर्व में भी 8 बिन्दुओं पर की गई शिकायत की जांच प्रतिवेदन के अनुसार 1153558/- रूपये (ग्यारह लाख तेरपन हजार पांच सौ अट्ठावन रूपये) का गबन करने आरोप सिद्ध हुआ है हम पात्र हितग्राही का 2018 की सूचि में नाम दर्ज था किन कारणों हमारा नाम सूचि से हटाया गया है हमे बताने को तैयार नहीं हैं।
*रोजगार सहायक को पद से हटाने की मांग*
ग्रामीणों ने बताया रोजगार सहायक वर्षो से मनरेगा सहित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं मे धांधली कर स्वय मालामाल हो गया है उसने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ली है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लोकायुक्त से भी की थी लेकिन वरदस्तो के आशीर्वाद से वह कार्यवाही से बच गया इसी तरह लेन देन कर पीएम आवास योजना मे वर्तमान समय मे आपात्र लोगो को लाभ पहुंचाया गया है इसलिए
रोजगार सहायक संतोष यादव को पद से पृथक कर ईन्दिरा आवास योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना में दिये गये हितग्राही की सूचि लेकर जांच करवाइ जाए जिससे अनियमित्ता गड़बड़ी सामने आ जाएगी।
*विधायक पंडागरे से मिले ग्रामीण
मंगलवार जनसुनवाई मे शिकायत के बाद मालेगाव के ग्रामीणजन विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक योगेश् पंडागरे से रोजगार सहायक संतोष यादव को हटाने की मांग की विधायक पंडागरे ने जप से पीएम आवास की सूची की जांच के आदेश देकर दोषी पाए जाने पर रोजगार सहायक पर कारवाई का आशवासन दिया इस मोके पर पूर्व सरपंच सुकु यादव
नेकीराम यदुवंशी नीलेश यादव,देवराम,सुखदेव यदुवंशी, दिलीप कहार गिरलेश यादव निलेश यादव प्रतिराम, गोवति यादव धरमदाष्य नान्हुराम जमना
सगीन सगीता सुनील तुमराम जयपाल यदुवंशी
ननंद यदुवंशी राजेश कहार उमेर दिलीप कहार
जसपाल गोवर्धन यादव सहीत आधा सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित थे।