विशाल भंडारे, गरीबों में सामग्री वितरण और गीता भागवत सत्संग का आयोजन करके बांटी दिवाली की खुशियाँ
रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर : श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा जिले के विभिन्न गाँवों के गरीब आदिवासी परिवारों को आमंत्रित कर जीवनोपयोगी सामग्री बांटी गयी । कार्यक्रम की संचालक व संत श्री आशारामजी आश्रम रायपुर की संचालक श्रीमती अनीता शर्मा ने बताया कि संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से प्रतिवर्ष देश विदेश के लगभग 1400 समितियों व 450 आश्रमों के द्वारा गरीब आदिवासी क्षेत्रों में जाकर उन्हें सामग्रियों का वितरण किया जाता है । संत आशारामजी बापू कहते हैं कि अपने घर में तो दिवाली मनाते हैं लेकिन ग़रीब गुरबों में जाकर वहां के बच्चों को कपड़े पहनाइये, उन्हें मिठाई दीजिये, पटाखे दीजिये, और स्नेह कीजिये । अतः पूज्य बापूजी की प्रेरणा से नारायणपुर में विशाल भंडारे व सामग्री वितरण का आयोजन किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष श्री अशोक यादव ने बताया कि यादव समाज भवन, बखरूपारा में आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में विभिन्न गाँवों के 300 गरीब आदिवासी परिवारों को साड़ी, लुंगी, सूट, कम्बल, मिठाई, चप्पल, बाल्टी, तेल, दाल, थाली, कटोरी, गिलास, दिया, दिया-बत्ती, लाई-बताशा, आंवला कैंडी, कैलेण्डर, नमक, जप-माला, आसन, गोमुखी, तुलसी की टॉफियाँ आदि सामग्रियां दी गयी । साथ ही 1000 से अधिक लोगों को भोजन प्रसादी कराकर दक्षिणा भी दी गयी । सामग्रियाँ पाकर ग्रामीणजनों की आँखें खुशी से छलक उठीं । अहमदाबाद से पधारे श्री रामा भाई के सत्संग का आयोजन । व्यसनमुक्ति का भी कराया संकल्प । कार्यक्रम में पधारे सभी परिवारों को सुखी स्वस्थ व सम्मानित जीवन जीने और अपने धर्म व संस्कृति का महत्व बताने हेतु संत श्री आशारामजी आश्रम,अहमदाबाद से पधारे श्री रामा भाई के द्वारा गीता भागवत सत्संग का आयोजन किया गया । सत्संग के दौरान भगवन्नाम कीर्तन से सभी भाव विभोर हो गए । इस कार्यक्रम में व्यसन व मांसाहार छोड़ने का भी संकल्प कराया गया ।
पूरे शहर में निकली गयी भव्य हरिनाम संकीर्तन यात्रा ।
इस विशाल भंडारे के आयोजन पर पूरे नगर को आमंत्रित करने हेतु 19 अक्टूबर को भव्य हरिनाम संकीर्तन यात्रा का भी आयोजन किया गया । यह यात्रा बखरूपारा के यादव समाज भवन से निकलकर, एड़का, सोनपुर रोड, गायत्री मंदिर रोड, जयस्तंभ चौक, गौरव पथ से होते हुए वापस यादव समाज भवन पर समाप्त हुई । इस विशाल भंडारे व सामग्री वितरण कार्यक्रम में नगर के सनातन धर्म मंच के अतिथि गण एवं श्री रामदयाल पाटीदार रायपुर, श्री रवि कुकरेजा जी रायपुर, श्री संजय साहू राजनांदगांव, श्री पवन यदु बालोद, श्री भरद्वाज वर्मा किरंदुल, श्री शिवराम नाग केशकाल, श्री अश्वनी अरोरा कोण्डागांव, श्री देहारी सर कोण्डागांव, श्री विश्राम भाई बेमेतरा, श्री मोहन भाई दुर्ग, श्री बीरसिंगनाग , श्री प्रदीप अग्रवाल अंबिकापुर , श्री अंजन मुखर्जी पतोड़ा, श्री राम प्रसाद भाई बिलासपुर, श्री अनंतदेव प्रसाद श्रीवास्तव फरसगांव, एवं नारायणपुर के साधक भाई-बहन, श्री हीरा लाल पाल, श्री देवेन्द्रभाई, श्री गौकरण साहू, श्रीमति कचरा बाई यादव, श्रीमति रमुला यादव, श्रीमति कमला यादव, श्रीमति रीना यादव, श्रीमति कृष्णा कश्यप, श्रीमति सावली बाई, हितेन्द्री, शकुंतला, दुर्गा सोनवानी, पल्लवी यादव, रमोली फूटान, तनुजा व विभिन्न गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।