जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुसरण समिति की बैठक हुई आयोजित
संवादाता बृजेश मिश्रा
दीनदयाल रसोई योजना से जन समुदाय को जोड़ने का करें प्रयास-कलेक्टर
*अनूपपुर* कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त भोजन मिलना चाहिए। भोजन के गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन विशेष भोज का भी आयोजन किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दीनदयाल रसोई योजना से जिले के जन समुदाय, समाजसेवी तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान के लोगों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाए, जिससे जरूरतमंदों को और बेहतर रुचिकर भोजन प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुसरण समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र में बेहतर कार्य योजना बनाकर दयाल रसोई योजना को संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका अधिकारी नागरिकों से अपील करें कि वह विशेष दिन जैसे जन्म दिवस, पुण्यतिथि, सालगिरह इत्यादि दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएं। बैठक में कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई भवन को दीपोत्सव से पहले रंगरोगन, भवन मरम्मतीकरण तथा आकर्षक लाइटिंग कराने के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उचित मूल्य दुकान से प्राप्त होने वाले राशन के संदर्भ में भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने दीनदयाल रसोई भवन के रसोई कक्ष को बेहतर तथा व्यवस्थित रखने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए तथा उन्होंने नेकी की दीवार कार्यक्रम के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अवगत कराया गया कि जिले के सभी नगरीय निकायों में नेकी की दीवार कार्यक्रम संचालित हो रही है, जिससे लोग जरूरत की वस्तुएं प्राप्त कर रहे हैं। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेकी की दीवार हेतु कचरा गाड़ी, स्लोगन सहित अन्य विभिन्न माध्यमों से लोगों को अवगत कराया जाए, जिससे लोग नेकी की दीवार में जरूरतमंदों के लिए वस्तुएं दान कर सकें। बैठक में दीनदयाल रसोई योजना के अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर श्रीमती अंजूलिका सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय सहित सभी नगरपालिका एवं नगर परिषदों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।