खाद्य विभाग अधिकारी की भनक लगते ही बंद हो जाती है ,किराना मिस्ठान भंडार के साथ चाय दुकाने
रिपोर्ट हारून खान कुरैशी
दीपावली के त्यौहार को देखते हुए खाद्य विभाग अधिकारी ने कमर कस ली है ओर मिलावट बाली दुकानों पर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में रविवार को श्याम 6 वजे नई सराय में खाद्य विभाग अधिकारी लीना नायक के द्वारा भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान नईसराय की पारस रेस्टोरेंट पर जाकर खाद्य अधिकारी के द्वारा ,गुड़,गजक , बेसन के लड्डूओं के साथ अन्य बस्तुओ के सेम्पिल लिये सेम्पलिंग की कार्यवाही लगभग 2 घंटे चलती रही खाद्य विभाग अधिकारी की भनक नई सराय के किराना ,चाट समोसा सहित मिठाई दुकानदारों को लगी तो दुकान बंद कर भाग निकले , जिसमे दूध डेयरी खुली रही दुकानें बंद होते ही बाजार में सन्नाटा छा गया।
लक्ष्य लेकर निकलते है खाद्य विभाग अधिकारी ,घरेलू सिलेंडरों की ओर ध्यान नही……………
मिलावटी दुकानों के साथ किराना दुकानों पर 70 प्रतिशत समान नकली ओर मिलावटी मिलता है साथ ही कुछ सामान तो ऐसा है जिसमे दर को मिटा दिया जाता है और नया समान बता कर बेचा जाता है बात करे मिष्ठान भंडार दुकानों की तो इन दुकानों पर सप्रेटा ,ओर कुंदा बाले मिलावटी माबा की मिठाई बना कर सरेआम बेची जाती है कुछ मिलावटी तो ऐसे है कुंदा के मावा को अधिकदेर तक सेक कर गुड़ मिक्स कर मिठाई बना देसी कह बेचते है नई सराय में यह क्रम लंबे समय से चल रहा है ,यही हाल किराना दुकानों पर है दाल, आटा खराब हो जाने पर साफ कर बेचते देखने को मिल जाएंगे , इतना सब पता खाद्य विभाग अधिकारी को होने के वाद भी कार्यवारी के नाम पर मात्र सेम्पिल लिए जाते है और एक दिन में एक दुकानदार की खान पूर्ति के साथ सेम्पिल लेकर चलती बनती है खाद्य विभाग अधिकारी की कार्यवाही में अधिकारी को घरेलू सिलेंडर दिखाई नहीं देते क्या खरेलु सिलेंडरों का उपयोग की अनुमति परमानेंट प्राप्त है विभाग के अधिकारी तो सम्पिल के नाम पर दिखावा करते देखे जा सकते है
नई सराय में कितने बने अभी तक केश………
नई सराय संवाददाता हारून खान के द्वारा खाद्य विभाग अधिकारी से वात की तो बताया हमारा काम तो सेम्पिल लेकर बाहर भेजना होता है ,सेम्पलिंग की रिपोर्ट भोपाल से आती है जिसे कलेक्टर साहव के पास जमा हो जाती है साथ ही कोर्ट में केश चलता है खाद्य विभाग अधिकारी ये क्यो भूल जाते है कि कार्यवाही में सेम्पलिंग की जाती है कार्यवाही नही यहाँ तक आजतक नई सराय की किसी भी किराना दुकानो पर एक समोसा कचौड़ी दुकान को छोड़कर आज तक अन्य दुकान पर कार्यवाही के नाम पर मात्र सेम्पलिंग, हुई है कुछ दुकानदार तो ऐसे है जिनके घर खाद्य विभाग अधिकारी आते है घंटो सेम्पलिंग का दिखावा करते है ओर साठगांठ कर खवर छपने के नाम पर सेम्पिल लेकर चलते बनते है , कुछ दुकानदार तो ऐसे जो खाद्य विभाग अधिकारी लीना नायक को ही परिवार का सदस्य मानते है जिसके चलते कार्यवाही दिखावा रहती है
किराना के साथ मिष्ठान दुकानों पर नही है जीएसटी,टिन नम्बर
नई सराय की किराना दुकानो के साथ मिष्ठान भंडार दुकाने जो खाद्य विभाग की अनदेखी में चल रही है इक्का दुक्का दुकानों को छोड़कर इन दुकानों पर न तो पक्के बिल है ओर न ही जीएसटी बिल कभी भी दुकानदार पक्का बिल नही देता सदा कागज पर बिल दिखाबे को बना दिया जाता है दिखाबे के नाम अगर सभी सही है तो नकली समान कहा से आता हैं