पहले चोर पकड़ाया, फिर चोरी की रिपोर्ट दर्ज… मंगलवारा थाना पुलिस की कार्यवाही

रिपोर्ट लोकेश मालविया
पिपरिया मंगलवारा थाना पुलिस की नाईट गस्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक को देख पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवक हाथ मे सब्बल लिए रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस पूछताछ में असंतोषजनक जवाब दिए जाने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया। इसबीच अगले दिन सुबह पिपरिया मंगलवारा बाज़ार के एक सराफा दुकानदार उनकी दुकान में बीती रात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचे । पुलिस ने हिरासत में लिए गए उक्त युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वही चोर है। जानकारी के मुताबिक लकी पिता राजेंद्र सोनी निवासी मंगलवारा धर्मशाला के पास द्वारा थाने आकर प्राथमिकी दर्ज कराई की बीती 13 दिसंबर की रात कोई अज्ञात चोर उनकी दुकान में घुसकर शोकेष में रखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी समेत काउंटर में रखे करीब 3500 रुपये चुराकर ले गया है, दुकान का सामान बिखरा है और तिजोरी मेभी छेद कर दिया । रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मंगलवारा थाना पुलिस ने उक्त चोरी के संबंध में अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की । इसबीच घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता लगा कि नाईट गस्ती में हिरासत में लिया गया उक्त संदिग्ध जो सब्बल लेकर घूम रहा था वही चोर है। युवक से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी करना कबूल किया है। दरअसल चोरी किये गए माल मशरूका के साथ आरोपी चंदन पिता मोहनलाल बागड़ी 32 वर्ष निवासी सिपला थाना खाचौद जिला उज्जैन को चोरी करने के बाद पुलिस रात मेही है गिरफ्तार कर चुकी थी। आरोपी के पास से बरामद माल मशरूका के सम्बंध में लगातार पूछताछ की जा रही थी। इस बीच जिनकी दुकान में चोरी हुई वे सराफा व्यवसायी सुबह रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गए तो कड़ी जुड़ गई। आरोपी ने बताया कि उसने सब्बल से तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन तिजोरी नही टूटी। जिसके बाद वह बाहर शोकेष में रखी ज्वेलरी व नगदी समेटकर निकल भागा। हालांकि जो ज्वेलरी उसके द्वारा शोकेष से चोरी की गई थी वह दरअसल आर्टिफिशियल याने की नकली थी । मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि उक्त आरोपी पर उज्जैन के खाचरौद थाने में पूर्व के 4 मामले पहले से दर्ज हैं। आरोपी से अन्य जिलों में भी अपराध के सबंध में पूछताछ की गई है,जिसके संदर्भ में थानों को सूचित किया जाएगा। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।