पथरिया पुलिस की बड़ी सफलता, एक ही दिन में 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर, सलमान खान
पथरिया पुलिस का सराहनीय कार्य एक ही दिन में धर दबोचे लगभग दर्जन भर अपराधी
दबंग केसरी पथरिया, आज दिनांक 14/11/2024 दिन गुरुवार को पथरिया पुलिस के द्वारा 10 आरोपियों को अलग – अलग प्रकरणों में पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जिसमें नाबालिक के साथ बलात्कार, जिंदा कारतूस सहित कट्टा प्राप्त, चोरी एवं मारपीट जैंसे अन्य मामले सामिल है।
*संक्षिप्त आपराधिक मामले*
1. *नाबालिक के साथ बलात्कार*
—————————— दिनांक 12/11/2024 को फरियादी द्वारा पथरिया थाना में रिपोर्ट लिखवाई गई थी कि उसकी नाबालिग लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाया गया है, जो कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिक लडकी की तलाश में टीम को रवाना किया गया एवं नाबालिग लडकी को दस्तयाब कर जब पूछताछ की गई तो आरोपी हल्लन पिता हल्ले पटेल निवासी बांसाकला द्वारा बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाना एवं जबरन बलात्कार करना साबित हुआ इसके उपरांत तत्काल ही पथरिया पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 87 (ए), 64(2) भारतीय न्याय संहिता एवं पाक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट की धाराओं का ईजाफा कर आरोपी हल्लन पिता हल्ले पटेल निवासी बांसाकला को तलाश कर गिरफ्तार किया एवं न्यायालय पेश किया।
आरोपी – हल्लन पटेल पिता हल्ले पटेल निवासी बांसाकला पथरिया
2. *40 हजार रुपए की चोरी का खुलासा*
————————————- दिनांक 13/11/2024 को फरियादी कमल कुमार पिता धर्मचंद जैन निवासी वार्ड क्रमांक 06 पथरिया ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी दुकान से कोई अज्ञात आरोपी दुकान में घुसकर 7 से 8 बोरी सोयाबीन एवं खाली प्लास्टिक की बोरी (बार दाना) ले गया है जिसकी कीमत करीब 40000 रुपए के तकरीबन है।
इसके उपरांत पथरिया पुलिस ने एक टीम गठित कर चोरी का खुलासा कर चोर सित्तु उर्फ परषोत्तम पिता गोवर्धन पटेल निवासी पथरिया को गिरफ्तार कर एवं चोरी किया गया माल 7 से 8 बोरी सोयाबीन एवं खाली प्लास्टिक (बारदाना) जिसकी कीमती करीब 40000 रू है। बरामद किया एवं आरोपी पर अपराध धारा क्रमांक 331(4), 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया
आरोपी- सित्तु उर्फ परषोत्तम पिता गोवर्धन पटेल निवासी पथरिया
3. *नाबालिक बच्चें को परेशान करने से हुआ विवाद*
———————————————– दिनांक 13/11/204 को फरियादी महेन्द्र पिता प्रभुदयाल चौबे जिसकी उम्र 30 वर्ष है तथा यह सेमरा छक्का का निवासी इसके द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी रमन चौबे, शनि उपाध्याय, राहुल उपाध्याय निवासी सेमरा छक्का, हरि नारायम नायक निवासी गैसाबाद ने प्रभुदयाल चौबे के साथ पुरानी रंजिश के चलते गाली गलोंच एवं मारपीट की है इसके उपरांत मुझपर कट्टे से फायर भी किया है। इसकी जांच के बाद अपराधी पर मामला पंजीबद्ध कर अपराध धारा क्रमांक 296, 115(2), 351(2), 125, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता का कायम कि गई हैं। आरोपी रमन चौबे, शनि उपाध्याय, राहुल उपाध्याय निवासी सेमरा छक्का, हरिनारायण नायक निवासी गैसाबाद की तलाश की गई इसके बाद दस्तयाब यह दस्तयाब हुए जिन्हे गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी हरिनारायण नायक निवासी गैसाबाद के कब्जे से अवैध रूप से 315 बोर का देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया तथा इसे जप्त कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर और आरोपियों सहित मान. न्यायालय पेश किया गया।
4. *मारपीट का मामला*
———————- दिनांक 13/11/2024 को फरियादी नंदलाल पटेल पिता आशाराम पटेल निवासी सजिया हार बांसाकला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी टंटू पटेल, महेन्द्र पटेल. गनेश पटेल. अल्तू पटेल, मोहित पटेल, जसवंत पटेल निवासी सजिया हार बांसाकला के साथ मारपीट कि गई थी इसके उपरांत पथरिया पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा क्रमांक 296, 115(2), 331(6), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता को कायम किया गया एवं आरोपियों की तलाश की गई आरोपी महेन्द्र पटेल, अल्तू पटेल, निवासी सजिया हार बांसाकला को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश किया गया।
*उत्कृष्ट कार्य करने वाला पथरिया पुलिस बल*
—————————————-
विन्धेश्वरी कुर्मी, उपनिरी. संतोष सिंह, सउनि इन्द्राज सिंह, सउनि बलबिंदर सिंह, प्रआर. संदीप, प्रआर अनिल गौतम, प्रआर. वीरेन्द्र, प्रआर भगत, प्रआर राकेश आठ्या, प्रआर सौरभ टण्डन ( सायबर सेल), आर. कमल, जितेन्द्र, रविन्द्र आर. रामसींग, आर. ओमप्रकाश, आर. अजय, आर आकाश, आर.चा. मोहन साहू का योगदान रहा