कस्बे के जीबाजी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया
रिपोर्ट हारुन खान क़ुरैशी
नईसराय. जीबाजी पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर गुरुवार को बाल दिवस के रूप में पं.जवाहरलाल 135 वां जयंती मनाई। स्कूल प्राचार्य. कीर्ति शर्मा और शिक्षकों ने उनके तस्वीरों पर पुष्पांजलि दे कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय के प्राचार्य ने पं.जवाहरलाल नेहरू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे और बच्चों के अधिकारों , देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा भी देते थे। वे यह भी कहते थे कि बच्चों में राष्ट्र की असली ताकत और समाज की नींव रखने का क्षमता है। बाल दिवस पर विद्यालय में कविता वाचन ,चित्रांकन प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बाल् मेले का आयोजन् किया. गया. छात्र छात्राओं अलग अलग वयजनों के स्टाल लगाय जिनमे सभी पिरकार खाने पीने की वस्तु के स्टाल लागय थे जिनमे स्वादिस्ट वयजनों का सभी बच्चों ने आंनद लिया स्कूल के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए।