ग्राम पंचायत बैहरी से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा

रिपोर्ट विपिन विश्वकर्मा
बागली । पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, इसी के चलते रविवार के दिन जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत बैहरी से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जनपद सीईओ राजू मैडा, सांसद प्रतिनिधि कमल जायसवाल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल यादव ,सरपंच हुकम चंद बछानिया ,नारायण मेश्रा, प्रवीण चौधरी, संतोष पाटीदार, अशोक पाटेल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि सोनू पाटीदार, पवन राठौड़, रमेश उपाध्याय की उपस्थिति में मां सरस्वती का पूजन कर इस यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, इस दौरान जनपद सीईओ राजू मेंढ़ा ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य विकसित भारत के संकल्प को साकार करना है, इस यात्रा के माध्यम से सभी प्रशासनिक कार्यालय आपके द्वारा पहुंच रहे हैं, और शासन द्वारा चलाए जा रही योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को देना ही हमारा उद्देश्य है, यात्रा में ही हितग्राहियों के आवेदन लिए जा रहे हैं, जिन पर उचित कार्रवाई कर उन्हें लाभ दिया जाएगा।
बैहरी में आयोजित हुए कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, सहित अन्य विभाग के स्टाल लगाए गए जहां पर सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग कि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, ग्राम पंचायत की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, साथ ही सरकार की योजनाओं के माध्यम से लाभ लेने वाली हितग्राही ज्योति चौधरी द्वारा भी अपना अनुभव आम जनता के बीच व्यक्त किया गया, इस दौरान ग्राम बैहरी के समीप स्थित कांगरिया देव स्थल पर सौंदर्य करण व सेवा देने वाले भक्त शांतिलाल पाटीदार का पंचायत की ओर से अभिनंदन किया गया, वहीं प्रतिदिन गांव में प्रभात फेरी निकलने वाले भक्त प्रभु लाल चौधरी का भी पंचायत की ओर से अभिनंदन किया गया, बता दे कि जनपद द्वारा ग्राम पंचायत बैहरी के सरपंच को भी पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विधायक ने किया मोबाइल पर संबंधित….
यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर विधायक मुरली भंवरा उपस्थित नहीं होने पर उनके द्वारा सभी ग्रामीणों को कार्यक्रम के दौरान फोन पर ही संबोधित किया गया,बता दे की उज्जैन में आवश्यक बैठक आयोजित होने के कारण वह कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए। कार्यक्रम का संचालन उप सरपंच लखन दांगी द्वारा किया गया।