राजहरा व्यापारी संघ में सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए होगा चुनाव

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
अउ नइ सहिबो बदल के रहबो
दल्लीराजहरा में राजहरा व्यापारी संघ का चुनाव होना है जिसमें छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है अब सिर्फ एक पद हैं अध्यक्ष का जिसके लिए 19 दिसंबर 2023 मंगलवार को चुनाव होना है। राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष पद के लिए गोविंद वाधवानी खड़े हैं जो कि पूर्व भी अध्यक्ष रह चुके हैं और इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए खड़े हैं और दूसरी ओर राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष पद के लिए खड़े हैं तरूण खटवानी। तरुण खटवानी का कहना है कि मैं सिर्फ व्यापारी हित के लिए खड़ा हूं सिर्फ व्यापारी हित के लिए ही काम करूंगा ना तो मुझे राजनीति करनी है और ना ही व्यापार में राजनीतिक आने दूंगा। मेरा मुख्य उद्देश्य है कि मैं व्यापारी हूं तो मुझे सिर्फ व्यापारी भाईयों के हित में काम करना है मैं कभी भी राजनीतिक को व्यापार में लिप्त नहीं होने दूंगा और ना ही शोर शराबा करूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि व्यवहार से व्यापार होता है ना कि शोर शराबा से। इसलिए कभी भी कोई भी समस्या आयेगी तो हम शांत व्यवहार से समस्या का निदान करेंगे ना की रैली डंडा निकाल कर। तरुण खटवानी ने समस्त व्यापारी भाईयों से निवेदन किया कि एक बार परिवर्तन करते हुए मुझे अवसर दिया जाए और राजहरा व्यापारी संघ को मजबूत बनाने में मेरी मदद करें। तरुण खटवानी ने आज से जनसंपर्क शुरू कर दिया तरुण खटवानी के जनसंपर्क में ब्यूरो चीफ विजय जैन मित्तल, संतोष देवांगन,पूरन लालवानी,अमित मुंदड़ा, सुमीत जैन व अन्य साथीगण उपस्थित थे। तरुण खटवानी का एक स्लोगन भी है।
अबकी बार तरूण कुमार।