पिपरिया सांसद कार्यालय में क्षेत्रीय सांसद दर्शन चौधरी ने सुनी जनसमस्याएं
रिपोर्ट हेमंत पटेल
*दबंग केसरी नर्मदापुरम :-* पिपरिया के सांसद कार्यालय में मंगलवार को सांसद दर्शन सिंह चौधरी लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ब्लाकों के गांवों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण का निर्देश दिया। गाडरवारा क्षेत्र से आए राव मुकेश कुमार एवं बंटी कौरव एवं देवेन्द्र पटेल ने बताया कि गन्ना शुगर मिलों ने अलग-अलग गन्ना के मूल्य निर्धारित किए हैं जिससे गन्ना किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसको लेकर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नरसिंहपुर जिला कलेक्टर से चर्चा कर शुगर मिलों एवं किसानों की बैठक कर मूल्य निर्धारण के लिए कहा। उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र से आए राकेश सिमरैया उमेश धाकड़ नीलेश पटेल ने चिंकी बोरास बरांझ परियोजनाओं में उन ग्रामों को जोड़ने की बात कही जिन गांवों में भूमिगत जल शून्य है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने परियोजना के अधिकारियों से चर्चा कर कहा कि जहां ट्यूबेल सक्सेस नहीं होते उन छूटे हुए ग्रामों को चिंकी बोरास बरांझ परियोजनाओं में जोड़ने की प्रक्रिया को आगे बढ़ायें और लिखित रूप से सांसद कार्यालय को अवगत करायें। महिला पुरुष फरियादियों ने पुलिस, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से आए लोगों की स्थानीय समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया एवं संबंधित विभागों को पत्र जारी किए। सांसद ने समस्या समाधान का भरोसा दिया। कहा कि सरकार आमजन की परेशानियों को दूर कराने के प्रति गंभीर है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के पदाधिकारी ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी को ज्ञापन सौंपा जिसमें चीन पर 1962 का भारतीय संसदीय पारित प्रस्ताव के निम्न अवतरणों का अवलोकन करने का कष्ट करें। यह 14 नवंबर 1962 को भारत की संसद द्वारा पारित प्रस्ताव है। यह चीन भारत युद्ध के दौरान अपनाए गए सर्वसम्मत प्रस्ताव में चीनियों द्वारा कब्जा किए गए क्षेत्र को आखिरी इंच तक वापस पाने का वादा किया गया था। संसद की दोनों सदनों से सर्वसम्मति से पारित इस प्रस्ताव को संसद संकल्प अथवा संसद प्रतिज्ञा कहा जाता है।