जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी किसानों से सामना करने से बच रहे है
रिपोर्ट -सुनील शर्मा डिण्डौरी
बजाग:- भारतीय किसान संघ जिला डिण्डौरी का किसान वार्ता विकासखंड बजाग के विभाग कृषि,विद्युत, पशु चिकित्सा,फसल बीमा,उद्यानिकी विभाग के अधिकारी के साथ आयोजित हुई। बैठक में किसानो के विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई । शासन की योजनाओ का प्रचार प्रसार हेतु विभाग बार चर्चा की गई जिसमें कृषि विभाग के बीजों को वितरण प्लान कर सभी पंचायत तक पहुंचे इस हेतु चर्चा की गई उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं होती इसलिए समय में ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर पाते जिससे सीमित किसानों को योजनाओं के लाभ मिल पाता है इस विषय हेतु प्रचार प्रसार हेतु चर्चा की गई ।
*जल संसाधन विभाग के आला आधिकारी किसानों से सामना करने से बच रहे है*
विकासखंड के जल संसाधन विभाग इस किसान वार्ता में उपस्थित नहीं हुए जिससे किसानों के खेतों में पानी हेतु एवं नहरे के मरम्मत नहीं होने के कारण खेतों तक सिचाई हेतु पानी नहीं पहुंच पा रहा है रवी फसल को दृष्टिगत रखते हुए गंभीर विषय है। किन्तु विभाग ने अपनी रुचि नहीं दिखाई क्योंकि विभाग के द्वारा जिले के सभी नहरो के नाम से लाखों रुपए की राशि मरम्मत के नाम पर खर्च की गई है इसके बाद भी किसानों के खेतों तक सिचाई का पानी नहीं पहुंच रहा है सिर्फ दिखावे के लिए कुछ किसानों के खेतों तक पानी पहुंच पा रहा है इसलिए जल संसाधन विभाग के आला अधिकारी किसानो से वार्ता करने बच रहे है।
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू के नेतृत्व में चर्चा में विकासखण्ड बजाग के कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी,पशु चिकित्सा विभाग , फसल बीमा के अधिकारी, एवं किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला उपाध्यक्ष भान सिंह मरकाम,सुभाष कर्चाम, बजाग तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव,महिला संयोजिका सुरेखा आंध्रवान,कृष्णा मरावी,आकाश साहू आदि किसान बंधु उपस्थित रहे ।