बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित
रिपोर्टर कौशल किशोर तिवारी
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत आदापुर प्रखंड में बहुत ही शांतिपूर्वक चुनाव परिणाम घोषित हो गया इसमें प्रशासन भी पूर्ण रूप से सक्रियता का परिचय दिया मतगणना का काम अपने नियत समय सुबह के 8:00 से शुरू हो गया और विभिन्न पैक्स के परिणाम आए जिसमें क्रमशः सबसे पहले औरैया पैक्स से अशोक कुमार चौधरी का परिणाम घोषित हुआ साथ ही गम्हरिया कल से वीरेंद्र शाह का बिशनपुरवा से पवन जायसवाल सिरसिया कला से सैफुल्लाह मियां नायक टोला से हीरालाल साह बेलवा से संजीत सिंह भेड़िहरी से मुन्ना उर्फ बुलेट सिंह मूर्तियों से साफिअहमद जो निर्विरोध रहे साथ ही बरवा पैक्स से मतदान पेटी की हेरा फेरी की बात सामने आई जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आदापुर को आवेदन देकर इस बात की सूचना दी गई लेकिन विजय घोषित हुए विवेक सिंह को सर्टिफिकेट दिया गया