साहू समाज का आदर्श विवाह 11 मार्च छेरकापुर में आयोजन

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
पलारी । जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अंतर्गत आने वाले रोहांसी परिक्षेत्र के ग्राम लच्छनपुर में रविवार को साहू समाज का बैठक रखा गया। जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू बैठक में शामिल होकर उपस्थित विभिन्न विषयों पर चर्चा किये और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष सुनील साहू ने समाजिक जनों को संबोधित कर कहा कि समाज में बढ़ती खर्चीली शादी को रोकने एवं आदर्श प्रस्तुत करने साहू समाज प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करता है। साहू समाज का रचनात्मक कार्यों में अग्रणी भूमिका है। समाज के द्वारा समाजिक उत्थान की दिशा में इस वर्ष भी आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिला, तहसील परिक्षेत्र साहू समाज के सभी पदाधिकारी एवं सभी समाज सेवी अभी से जुट जाएं और अधिक से अधिक संख्या में वैवाहिक जोड़े का पंजीयन करायें। इस आयोजन में सभी की भागीदारी आवश्यक है।
कलेवा और कफ़न को पूर्णतः प्रतिबंधित कर नियमों का कड़ाई से पालन करें।
जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने आगे कहा कि साहू समाज निरंतर समाजिक कुरीतियों और बुराईयों को दूर कर सकरात्मक निर्णय लेते रहा है। जिसके तहत मृत्युभोज में कलेवा रहित सादा भोजन खिलाने और मृतक संस्कार में कफ़न को पूर्णतः प्रतिबंधित कर नियमों का कड़ाई से पालन करें और समाज उत्थान की दिशा में कार्य करें। मृतक परिवार से संवेदना की घड़ी में दिखावा के नाम पर होने वाले अतिरिक्त भार और आडंबरों को पूर्णतः बंद करें। अंत्येष्टि में शामिल होने वाले पारिवारिक व अन्य लोग कफ़न के स्थान पर यथासंभव सहायता राशि दान के रूप में प्रदान करें।
11 मार्च को छेरकापुर में साहू समाज करेगा आदर्श विवाह का आयोजन
इस बैठक में तहसील साहू संघ पलारी, साहू समाज रोहांसी परिक्षेत्र, साहू समाज दतान परिक्षेत्र, साहू समाज भवानीपुर परिक्षेत्र, एवं नगर साहू संघ पलारी के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन 11 मार्च 2024 को छेरकापुर में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
जिला साहू संघ बलौदाबाजार के कोषाध्यक्ष राजाराम साहू ने भी उपस्थित समाजिक जनों को संबोधित किया। इस बैठक में सीताराम साहू अध्यक्ष रोहांसी परिक्षेत्र, उपाध्यक्ष हेतराम साहू, संरक्षक दीनदयाल साहू, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, शिवनारायण साहू ,धनसाय साहू, जीवराखन साहू गोपाल साहू महिला प्रकोष्ठ भुनेश्वरी साहू, दुलारी साहू व ग्रामीण अध्यक्ष गण सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।