जल जीवन मिशन योजना में धांधली, ठेकेदार/सरपंच मिलकर वसूल रहे एक हजार रुपए तक कनेक्शन

रिपोर्ट:- मुकेश यादव
देवास बागली जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में केंद्र सरकार महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन में संबंधित एजेंसी(ठेकेदार/सरपंच पर धांधली करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय/जनपद सीईओ एवं विधायक मोहदय और सांसद पाटिल अवगत करवाया उन्होंने तत्काल जानकारी के लिए अधिकारी को सुचना दी । जल जीवन मिशन योजना में धांधली, ठेकेदार/सरपंच वसूला रहा एक हजार से लेकर चार हजार रुपए प्रति कनेक्शन जल जीवन मिशन योजना में धांधली, सरपंच ठेकेदार के साथ वसूला रहा एक हजार रुपए तक प्रति कनेक्शन तक, ग्रामीणों ने गांवों में घर-घर पेयजल कनेक्शन देने की आड़ में लोगों से प्रति कनेक्शन एक हजार रुपए वसूली करने पर तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सीईओ एवं जल संसाधन अधिकारी पीएचई एवं विधायक मोहदय एवं सांसद आदरणीय पाटिल जी को अवगत कराया एवं समक्ष रोष व्यक्त किया और संबंधित ठेकेदार पर भष्ट्राचार करने पर कानूनी कार्रवाई की मांग की यदि वो इस अवैध कार्यवाही मे लिप्त नहीं तो क्यों वो हर घर कनेक्शन नहीं दे रहे है,इस मौके पर समाज सेवक ब्रजमोहन जी यादव, उपसरपंच शांतिलाल जी यादव, एवं पंच धर्मेंद्र यादव, किशोर यादव, युवा समाज सेवक नीलेश यादव, एवं गाँव के निचली बस्ती के सभी लोग मौजूद थे, इन्होने उच्च अधिकारी को तत्काल जानकरी दी, सरपंच जनपद सीईओ के नाम पर डरा कर अवैध वसूली कर रहे है बाकि सरकार ने गरीबो और बीपील धारको मे लिए राशि सुनिचित की है, चापड़ा श्याम नगर जोकि गरीबी और आदिवासी लोगो की बस्ती वहां जबरन डरा धमका कर 1000 रूपए लिए जो शासन द्वारा अधिकतम 500रूपए है गरीब वर्गो के लिए 150 रूपए या परिस्थिति के हिसाब से निशुल्क भी है,तहसीलदार बागली को जिला कलक्टर नाम चार सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा । जल जीवन मिशन योजना तहत ठेकेदार द्वारा लोग को गुमराह कर कनेक्शन के लिए एक हजार की वसूली राशि जो की गई तुरंत वापस दिलाने का मांग की और प्रशासन को चेताया कि यदि रविवार तक कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो सोमवार को तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर चापड़ा सरपंच मौजूद थे, जो की खुद दबाव बनाकर अवैध वसूली कर रहे, उनके समर्थक गाली गलोच कर डरा धमका रहे है,उन्होंने ठेकेदार को फ़साने के नाम पर डराया है, बाकि ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, उपसरपंच, पंच सभी मौजूद थे सभी 1000rs जोकि न्यूनतम राशि ग्राम पंचायत ने फिक्स की उसके खिलाफ है, उन्होंने लिखित आवेदन लिया जो की शाम तक तहसीलदार और देवास कलेक्टर साहेब को अवगत कर आगे की कार्यवाही के लिए आवेदन ग्राम सभा ने भेजा है,
सभी समाज के लोग विरोध कर रहे है लेकिन सरपंच सेंधव राजपूत उच्च समुदाय से सब लोग डरते है, भारत मे हमेशा से उच्च वर्ग ने निम्न वर्ग को डराया है,सभी समुदाय मिलकर विरोध किया लेकिन यादव समाज और कुछ चुनिदा लोग आगे आये, आज सभी ने बताया कि ग्राम पंचायत चापड़ा में जल जीवन मिशन योजना में केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन से हटकर काम किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार/सरपंच के पेयजल कनेक्शन देने के लिए पंचायत की खड़वंजा को खोदकर लाखों रुपए की सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जोकि रिपयेर से संभव नहीं ! जबरन वसूली मामले को जिला पंचायत सदस्य बहादुर सेंधव , जनपद सदस्य आदरणीय दुगुड साहेब को अवगत कराया जोकि कल हमें पूरा सहयोग करेंगे एवं उपसरपंच शांतिलाल जी यादव,पंच किशोर
यादव ,धर्मेंद्र यादव, पंच प्रतिनिधि दयाराम जानपुरिया, मोतीलाल मालवी, राधेश्याम मालवी, दयाराम मालवी, मालवी मोहल्ला सहित बाकि ग्रामीण मौजूद रहे।
ठेकेदार गोपाल गुर्जर सहयोगी:- नीमच ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा बताया गया की ग्राम पंचायत सरपंच बिना 1000रूपए के हमें कनेक्शन नहीं करने दे रहे है!
सचिव ग्राम पंचायत
ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा हमें बताया गया की मुझे इस अवैध वसूली के समँध मे कोई जानकरी नहीं है,
ग्राम सभा मे यहां ठहराव प्रस्ताव लाया गया था की अवैध शुल्क नहीं लिया जाय किन्तु सरपंच के दबाव मे इसे शामिल नहीं किया गया था ग्राम पंचायत की किसी भी ग्राम सभा मे एक हजार रूपए लेने का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया!