बदनावर में दो बाइक की भिड़त में एक की मौत

रिपोर्टर निलेश मालवीय
बदनावर- ग्राम धारसीखेड़ा के पास गढ़ी फाटे के खतरनाक मोड़ पर शनिवार रात करीब 9 बजे दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम गणपत पिता मोहनलाल 27 निवासी पीपलीखेड़ा चित्तौड़गढ़ बताया गया है। वह कुछ दिनों से भैंसोला चौपाटी पर रहकर राजोद के पास स्कूल के सामने पानी पताशे का हाथ ठेला लगाता था। रात में वह दुकान बंद कर घर आ रहा था। तभी हादसा हुआ।दूसरे घायल का नाम राहुल पिता शैतानसिंह भील 25 निवासी खेड़ा पंचायत दोतरिया बताया गया है। दोनों को 108 एंबुलेंस से ईएमटी रूपचंद नर्वे एवं पायलट अमृत परमार सिविल हॉस्पिटल लाए। गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम ले जाया गया।
ग्राम पंचायत धारसीखेड़ा के सरपंच शक्तिसिंह राठौर ने बताया कि जिस खतरनाक मोड़ पर यह हादसा हुआ वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। रविवार सुबह सिविल अस्पताल में मृतक का पीएम हुआ।