लगातार बढ़ती ठंड लोगो को हो रही गले में संक्रमण की समस्या

रिपोर्ट आशीष दुबे
दमोह। सर्दी का मौसम धीरे-धीरे अपना असर दिखा रहा है रोज दिन की शुरुआत को कोहरे से हो रही है और इसी बढ़ती हुई ठंड की वजह लोगों को गले में संक्रमण जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनके गली में लगातार दर्द बना रहता है। खासकर मोटरसाइकिल पर सफर करने वाले लोग समस्या का शिकार हो रही है क्योंकि मोटरसाइकिल चलाते समय ठंडी हवा गले में लगती है इसकी वजह से गले में दर्द शुरू हो जाता है और यह बढ़ते बढ़ते संक्रमण में तब्दील हो जाता है ठंडा पानी पीने से इसी प्रकार की समस्या देखी जा रही है। लोगों को ऐसा लगता है कि कोरोना महामारी के बाद से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। और वह बार-बार बीमार पड़ जाते हैं। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह सब कोरोना की वैक्सीन का साइड इफेक्ट है। जबकि डॉक्टर ऐसा नहीं मानते। हालांकि इस मौसम की वजह से अस्पतालो मे मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।