सुखराम लोधी मण्डल अध्यक्ष मनोनीत
रिपोर्ट :-यश नारायण
पन्ना। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश मे चल रहे मण्डलों के पदाधिकार्यों के मनोनयन मे तहसील रैपुरा मे भाजपा के निर्वाचन अधिकारी श्री विवेक नारायण सेजवलकर ज़ी के अनुमोदन एवं जिला पन्ना पर्यवेक्षक श्री नरेन्द्र विलथरे ज़ी की सहमति के साथ सभी मापदंडों के अवलोकन पश्चात रैपुरा मंडल के अध्यक्ष के रूप मे श्री सुखराम लोधी ज़ी को रैपुरा मण्डल का मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया। पार्टी के समस्त सहयोगियों द्वारा श्री बजरंग धाम मे पूजन अर्चना के पश्चात् श्री दीनदयाल शर्मा रिटा. शाखा प्रबंधक रैपुरा ने तिलक कर विजयी जुलूस का शुभारम्भ किया। अपने उदबोधन मे भाई सुखराम ने सभी के सहयोग और सौहार्द से अपने पद के कार्यनिर्वाहन का वादा किया वरिष्ठ भाजपा प्रतिनिधि श्री उमेश सोनी ज़ी के सार्थक प्रयास और समर्थन से मनोनीत मण्डल अध्यक्ष को शुभकामनायें प्रेषित कर क्षेत्र के कार्यों के प्रति प्रयासरत रहने की बात कह शुभकामनायें प्रेषित की गयी। इस अवसर पर जुझारू युवा नेता निशांत जैन मिंटू, कमलेश लोधी, अरुण जैन, विजय मोदी, सुशील अग्रवाल के साथ भारी संख्या मे लोग उपस्तिथ हुये।