नारायणपुर के फागुराम यादव के लापता होने पर चिंता, कलेक्टर से मदद की अपील
रिपोर्टर खुमेश यादव
नारायणपुर, 18 दिसंबर 2024: नारायणपुर के बखरूपारा निवासी फागुराम यादव 7 दिसंबर 2024 से केरल में लापता हो गए हैं। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट केरल के एर्रामकुलम सिटी में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। 12 दिन बीत जाने के बावजूद कोई भी ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, जिससे परिजनों और स्थानीय समाज में चिंता बढ़ गई है।
लापता फागुराम यादव के परिवार और समाज के लोग आज कलेक्टर महोदय से मिलने पहुंचे और उनसे जल्द से जल्द पता साजी की अपील की। इस अवसर पर यादव समाज के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अध्यक्ष गुलाबचंद बघेल, कलार समाज अध्यक्ष बिन्देश्वर महावीर, ब्रिजमोहन देवांगन, पंकज यादव, नरेंद्र मेश्राम, शैलेश चंदेल, जगन्नाथ यादव, विनोद यादव, चंद्रशेखर यादव, दिगम्बर यादव, मनीष यादव, सुखचंद यादव, गजेंद्र यादव, बबन यादव, फागु यादव की पत्नी और अन्य यादव समाज बंधु उपस्थित थे।
समाज के लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है ताकि फागुराम यादव का जल्द पता चल सके और उन्हें सुरक्षित लाया जा सके।