प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम दिया ज्ञापन।
रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर
बुरहानपुर। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के तत्वाधान में एवं प्रांतीय निकाय के आव्हान पर एवं उनके दिशानिर्देश अनुसार, आदेशानुसार एक ज्ञापन मां, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन भोपाल एवं मुख्य सचिव म, प्र, भोपाल के नाम मां, कलेक्टर महोदय बुरहानपुर को सौंपा गया जिसमें में पेंशनर्स की लंबित चली आ रही पुरानी मांगों का दिया गया जिसमें मुख्यतः 1, केन्द्र के समान उसी तिथि से 53 प्रतिशत मेहंगाई राहत राशि 2, मेहंगाई राहत राशि का ऐरियर क्रमशः 8,माह ,9, माह एवं छटे व सातवें वेतनमान का 32 माह एवं 27 माह 3, छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन वर्ष 2000 की धारा 49 (6) को समाप्त किया जाए 4, जिला स्तरीय एवं सम्भाग सतरीय पेंशन कार्यालयों को बन्द न कर पूर्ववरत, यथावत रखा जावे यदि पेंशन कार्यालय विस्थापित होते हैं तो पेंशनर्स, परिवार पेंशनर्स को अपने पेंशन भुगतान एवं अन्य पेंशन से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण एवं पूर्ति में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा जिला स्तरीय एवं सम्भाग सतरीय कार्यालयों को जिले एवं सम्भाग में चालू रखा जावे।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला बुरहानपुर के समस्त सदस्य उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सचिव उमेश तिवारी ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे व कोषाध्यक्ष रामदास सगरे ने माना।
उक्त जानकारी प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं उप प्रांताध्यक्ष अता उल्ला खान ने दी।