समाज को संगठित करने का सराहनीय कार्य
रिपोर्टर देवेंद्र बलिये
दिनांक 15/12/2024 दिन रविवार को अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला बालाघाट के कोर कमेटी अध्यक्ष श्री यशवंत कनौजे एवं जिला अध्यक्ष श्री राधेश्याम कनौजे जी की अध्यक्षता एव समस्त कोर कमेंटी के पधाधिकारीओ संरक्षक हिराचनद मोहब संगठन मन्त्री रामप्रसाद चोधरी उपाध्यक्ष रमेश मोहबे शिव खरोले विजेन्द्र रायगटे फुलचनद भोडेकर एव जिला संचालक दिनेश चौहान के तत्वावधान मे कटंगी तहसील के समस्त ग्राम के सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति मे अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का गठन कर कार्यकारणी का गठन किया गया है। जिसमे जितेंद्र भोंडेकर जी को संगठन का ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया और प्रवीण जी खरोले उपाध्यक्ष(अर्जुन नाला),लखन जी आनंद सचिव (कटंगी),किशन लाल जी भोंडेकर कोषा अध्यक्ष (उमरी),युवराज जी मोहबे संगठन मंत्री (देवरी),मनोहरजी बींझाड़े संगठन मंत्री (महके पार),आनंद जी खरोले सह सचिव (मुंडी वारा) सभी सामाजिक बंधुओ की सहमति से कार्यकारणी का गठन किया गया है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी एवं कार्यकारणी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये आप सभी मिलकर संगठन को मजबूत कर समाज को एक साथ जोड़ने का महान कार्य करे। जिला प्रभारी ने जिला कोर कमेंटी पावर फुल कड़े नियमो के साथ कार्य करेगे कीसी भी प्रकार का कोई भी ब्लाँक मे समाज मे विरोध या विद्रोह न फैलाऐ कीसी भी प्रकार का कीसी जाती वाद या धर्म के बारे मे टीपनी ना करे सभी समाजीक भाई समान भाव से संगठन को चलाने मे सहयोग करे उसी प्रकार जिला संचालक अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने काह जिला प्रभा री प्रदेश से नियुक्ति की गई है एवम पुरे ब्लाँक के ऊपर एक कोर कमेंटी का नियुक्ति की गई हमे सभी बालक के समाजीक भाई संगठन बनाकर चले हमारे जिला मे कीसी भी प्रकार की आपति आती है चाहे जाती वाद हो या कोई भी समाज को गलत मेसेज या कीसी भी धर्म को लेकर समाज मे गलत कुरैतिया फैलाता है तो संगठन उस पर बैठक लेकर एक बार समझाईस दी जाऐ नही समझने पर समाज के संगठन मे गलत अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जाऐगी हमे अपने रविदासीया समाज को एक संगठन बनाकर चलाना है संविधान के तहत कोई भी समाजीक बन्धु अपने स्वेक्षा से अपने जीवन की सुख शान्ति के लिए कीसी भी धर्म मे है उससे हमे कोई तकलीफ नही है किन्तु कोई भी समाजीक भाई सन्त रविदास जी समाज से जुड़ा नही रहेगा, या जयंति मे कोई भी भाई नही पहुचता है ऐसी परिस्थित मे समाज संगठन सक्त उसे बुलाकर समाज मे मीटिंग लेकर समाधान निकाल लिया जाऐगा हमे सिक्षा पर विषेश ध्यान देना है सभी वर्ग के समाज के साथ मीलकर कार्य करना होगा हमे कीसी भी परिस्थित मे बालाघाट जिले मे कीसी प्रकार का कीसी के प्रति टीपणी नही करना है सभी जाती धर्म के साथ मिलकर एक जुट के साथ कार्य करना है अपने अधिकार को जानकर समझने की जरूरत है