दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण को खत्म नहीं किया तो प्रशासन जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा

रिपोर्ट राजेश यादव
सरदारपुर।राजगढ़ नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को नगर के विभिन्न मार्गों पर दुकानदारों द्वारा कर रखा अतिक्रमण को हटाने को लेकर दी चेतावनी वही देखा जाईए तो नगर में लम्बे समय से अतिक्रमण पर ध्यान नही दिया था । एवं राजगढ़ में दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण कर संचालित करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब जल्द ही प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसी कड़ी में आज नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासनिक ने सड़कों पर उतरकर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। सहायक कलेक्टर ने कहा है कि अगर दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण को खत्म नहीं किया तो प्रशासन जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। जिस दौरान सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी संजय रावत, नगर परिषद अधिकारी – कर्मचारी, पत्रकार आदि उपस्थित थे।