विकसित भारत संकलप यात्रा में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण

बीजापुर 21 दिसंबर 2023- केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत दुगोली में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही जिन्होंने आवास समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिए हैं उन्हे पूर्णता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। हितग्राहियों ने पूर्णता प्रमाण पत्र मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीफ करते हुए कहा कि आवासहीन परिवारों के लिए यह योजना संजीवनी के समान है।