कुसमी में भी धूम-धाम से मना सुशासन दिवस मुख्यअतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा एवं विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष हुमन्त सिंह व भाजपा कार्यकर्ता हुए सामिल

रिपोर्ट- रासीद आलम
कुसमी नगर अंतर्गत कृषि उपज मंडी के प्रांगण में 2014-15एवं 2015-16के 2 वर्ष का बकाया धान बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में सामरी कृषि उपज मंडी के 123 किसान, कुसमी कृषि उपज मंडी के 773 किसान, भूलसी कला कृषि उपज मंडी के 378 कुल 1274 किसानों के खाते में 2 करोड़ 84 लाख 85 हजार 480 रुपए ऑनलाइन के माध्यम से सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा विशिष्ट अतिथि जनपद पंचयात अध्यक्ष हुमंत सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीरामुनि निकुंज, एसडीएम चेतन साहू,मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अभिषेक पाण्डे,सहकारी समिति अधिकारी अशोक सोनी, के द्वारा सर्वप्रथम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवल किया गया, उसके पश्चात स्कूली छात्राओं के द्वारा संस्कृत कार्यक्रम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया,
मुख्य अतिथि उद्धेश्वरी पैकरा ने बताया कि 2 वर्ष के बकाया धान का बोनस आपके खाते में सीधी चला गया है, और उन्होंने यह भी बताया कि बोनस पाने वाले कुछ ऐसे भी हितग्राही हैं, जिनकी मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को खाता ट्रांसफर करना होगा, उसके बाद उनके खाते में भी पैसा आ जाएगा, और अगर किसी भी प्रकार का समस्या होता है,तो आप मंडी प्रबंधक या हमसे सीधा संपर्क करेंगे, और सभी अधिकारीयो को निर्देशित किया की किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो अधिकारी तत्काल उसका निदान करें, साथी ही पुनः उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के जनता का धन्यवाद करती हूं, की कुसमी विकासखंड से मुझे इतनी वोटो से जीता कर मेरा सम्मान रखा है, और मुझे सेवा करने का मौका दिया है,
जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि भाजपा की सरकार बनते ही दो सप्ताह के अंदर ही अपने घोषणा पत्र के वादे को पूरा करना शुरू कर दी है, उन्होंने कहा कि अब आगे जो घोषणा पत्र में हैं और जो घोषणा पत्र में वादा नहीं किया है, उसे भी सरकार पूरा करेगी,
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत सुशासन दिवस पर 11 हितग्राहियों को निशुल्क गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मुख्य अतिथि उवधेश्वरी पैकरा के हाथो से दिया गया,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनमजय सिंह,उपाध्यक्ष अशोक सोनी,किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी राकेश भारती,राजेश्वर गुप्ता,पार्षद आनंद जयसवाल,भरतशेन,पासमंदा मंच प्रदेश अध्यक्ष समीम ख़ान,बसंती भगत,सुनीता भगत,युवा मोर्चा पूर्व ज़िलाअध्यक्ष विकेश साहू,दर्गेस गुप्ता,अजय प्रताप सिंह,महेंद्र यादव,प्रदीप गुप्ता,बालेश्वर सोनवानी,एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी-कर्मचारीगण और नगरवासी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।