अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त कल प्रातः सुसनेर में भी निकाली जाएगी प्रभात फेरी

रिपोर्ट। अक्षय राठौर।
सुसनेर।अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है, इसके निमित्त सभी नगरों पर प्रभात फेरी निकाली जा रही है, इसके निमित्त नगर सुसनेर में भी कल सुबह 6:30 बजे,स्थान- श्री राम मंदिर धर्मशाला, सुसनेर।प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमे सभी नगरवासी सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जन करेगें है।