सुसनेर में लगभग 3 लोगो की व्हाट्सएप आईडी हैक होने का मामला, सुसनेर थाने में आवेदन देकर की शिकायत

रिपोर्ट ।अक्षय राठौर।
सुसनेर। नगर में लगभग 15 दिनों के अंदर 3 लोगों की व्हाट्सएप आईडी हैक होने का मामला सामने आया है। जिसमें शिकायतकर्ता के मोबाइल में व्हाट्सएप आईडी बंद बता रही , आईडी नहीं चल रही परंतु दूसरे व्यक्ति के व्हाट्सएप पर देखने पर शिकायत कर्ता की आईडी ऑनलाइन बता रही और हैकर्स ने आई डी ,की डीपी बदल दी है, जिसको लेकर शिकायत कर्ता चिंतित है,किसी भी प्रकार दुरुपयोग से बचने के लिए व दुरुपयोग की संभावना देखते हुए थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायतकर्ता नरेश वर्मा व पवन राठौड़ ने बताया कि हमारे मोबाइल में लगभग 15 दिनों से व्हाट्सएप आईडी नहीं चल रही है जिसकी शिकायत आगर साइबर पुलिस में भी की इसके बाद भी हमारे मोबाइल में आईडी बन्द बता रही है , अज्ञात हैकर्स आईडी चला रहा है जिसको लेकर आज सुसनेर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है।