सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ सात दिवसीय शिविर का समापन

रिपोर्ट शिवकुमार बंसोर,
राष्ट्रीय सेवा योजना बोरसी का साथ दिवसीय विशेष शिविर ग्राम देवगांव में लगाया गया था। जिसके साथ दिन तक समाज को जन जागरूक करने का प्रयास किया गया ।प्रथम दिवस पर सुपोषण दिवस मनाया गया। द्वितीय दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत गली तालाब , नलकूप, विद्यालय परिसर के साफ सफाई किया गया। तृतीय दिवस पर जल संरक्षण दिवस मनाया गया। नालियों का निर्माण किया गया रैली के माध्यम से थल संरक्षण दिवस मनाया गया। चतुर्थ दिवस पर बड़ी निर्माण की किचन गार्डन का निर्माण किया गया। पंचम दिवस पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं का टीकाकरण, बंध्याकरण, सैंपल परीक्षण, खुरा चपका , क्रीमी में दावाओ का वितरण किया गया।
छठवें दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें72 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सर्दी खांसी बुखार की दवाई वितरण किया गया बीपी शुगर जांच की गई। सातवें पर नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। नारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रहसन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। संध्या कालीन समय में समापन समारोह का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति, नारी जागरण, सुआ नृत्य, देश भक्ति गीत, परंपरागत नृत्य का प्रदर्शन किया गया। लोगों द्वारा कार्यक्रम की सराहना व प्रशंसा की गई । इस अवसर पर सरपंच मोहनी केशव नागवंशी, उप सरपंच विमल नेताम ,ईश्वर चंद्रवंशी ,अशोक मांडवी, संतलाल ,मनीराम ,ओम प्रकाश, श्याम कुमार, लखन लाल, श्रीमती भगवती नेताम, रामलाल, बृजलाल, मोहित चंद्रवंशी, प्राचार्य एस के ध्रुव ,अनंत सर, लोमस चक्रधारी, पुरुषोत्तम कौशिक, ग्रामीण जन स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी ए के सेन उपस्थित थे