राजसमंद सांसद ने देसूरी नाल में एलिवेटेड रोड का मामला उठाया
रिपोर्टर शाहरुख मेवी
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने पाली-राजसमंद जिले को जोड़ने वाले देसूरी घाट सेक्शन में एलिवेटेड रोड परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द तैयार करने की मांग उठाई।सांसद ने बताया कि डीपीआर के अनुसार जल्द रोड का निर्माण कार्य शुरू होंगे। उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर देसूरी की नाल संबंधित जन समस्या से अवगत कराया था। इसके पश्चात सांसद मेवाड़ द्वारा लोकसभा के शीतकालीन सत्र में शून्यकाल के दौरान देसूरी की नाल की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई थी।
शनिवार को उनकी मुलाकात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से हुई जिस दौरान पुनः देसूरी की नाल के विषय पर चर्चा हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 ई के संबंध में खामियों को दूर करने के साथ-साथ देसूरी की नाल में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने एवं देसूरी की नाल में टनल, एलिवेटेड रोड बनाने के लिए डीपीआर बनाने हेतु स्वीकृति संबंधित विभाग को देना अवगत कराया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अवगत कराया कि डीपीआर का काम जल्द पूरा होगा।