सायबर फ्रॉड अपराधों की रोकथाम हेतु इंदरगढ़ थाना पुलिस द्वारा सायबर सुरक्षा जागरुकता अभियान का शासकीय महाविद्यालय में किया गया आयोजन
रिपोर्ट सतेन्द्र कुमार अहिरवार
दतिया/इन्दरगढ़ – दतिया जिले में 1 फरवरी से 11 फरवरी तक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।इसी तारतम्य में आज इन्दरगढ़ नगर के कामद रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में सेवड़ा एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी के साथ इन्दरगढ़ थाना प्रभारी वैभव गुप्ता द्वारा जागरूकता अभियान में आज कल चल रही सायबर ठगी एवं ऑनलाइन अरेस्ट के वारे मे विस्तृत जानकारी दी एवं छात्र छात्राओं और आमजन से मोबाइल पर आई अंजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की अपील की है,*सतर्क एवं सुरक्षित रहे*,किसी के बहकावे एवं लालच ने नहीं आवे।नहीं तो आप एक सायबर ठगी के शिकार हो सकते है ,एवं पुलिस द्वारा कभी भी ऑनलाइन अरेस्ट की कार्यवाही व जानकारी नहीं दी जाती है,अगर कोई आपको फोन पर आपके रिश्तेदार की ऑनलाइन अरेस्ट के एवज पैसे की मांग करे तो,तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे,जागरूक बने।
जागरूकता कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी, सीएम राइज के प्राचार्य डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता,टेकचंद भारद्वाज, शिक्षक आदित्य गोस्वामी,कमलेश लोधी,धर्मेंद्र सिहारे,राघवेंद्र यादव,रुचि गुप्ता,कीर्ति श्रीवास्तव,आरती जाटव,रमन कुशवाह,सुनील गौतम,बंटी बघेल,मोनू यादव सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।।