क्षेत्र क्रमांक 15 से जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रेमलता वैष्णव ने नामांकन किया।
रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल :- बलौदाबाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 15 जो की महिलाओं के लिए आरक्षित है, इस सीट से आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रेमलता बालेश्वर वैष्णव नामांकन दाखिल किया है। जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रेमलता बालेश्वर वैष्णव ने कहा जनताओं का आशिर्वाद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी साथ ही उनके मार्गदर्शन पे कार्य किया जाएगा। उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा,सरकार समाज में हर बेटियों की शिक्षा और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं पर फोकस करती रही है मैं हर संभव प्रयास करूंगी की योजनाओं का लाभ अंतवोदय तक पहुँच सके। उंन्होने कहा कि ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाऐं और बेहतर हो इस दिशा में कार्य करेंगे निर्दलीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर समस्याओं के समाधान के लिए वे क्षेत्र में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होगी। श्रीमती प्रेमलता वैष्णव ने जोर देते हुए कहा क्षेत्र के हर वर्ग को साथ लेकर चलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं राजनीति में सेवा के उद्देश्य से आई हूं। प्रेमलता वैष्णव के नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने उन्हें पूरा समर्थन और विश्वास दिलाया। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे विकास के इस संकल्प में उनका साथ दें।
प्रेमलता बालेश्वर वैष्णव नामांकन भरने के बाद मतदाताओं से रूबरू होकर प्रचार -प्रसार में जुट गए हैं और गांव -गांव चौक चौराहो में सभा का अयोजनकर लोगों से विजयी होने का आशीर्वाद माँग रहे हैं ।