Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

शमशान की भूमि पर जेसीबी चलाई:बलाई समाज ने एसडीएम से की शिकायत,कब्र उखाडकर कुंए में फेकने का आरोप

रिपोर्ट  दिग्विजय सिंह

खरगोन। गोगांवा तहसील के ग्राम बजरंगपुर ( मोहम्मदपुर ) मे बलाई समाज की वर्षों पुरानी शमशान भूमि पर जेसीबी चलाकर बराबर करने और कब्र को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है।मामले को लेकर गुरूवार दोपहर करीब समाजजनो ने एसडीएम मुख्यालय पहुंच कर कार्रवाई की मांग की है। इस विषय को लेकर बलाई समाज के लोगो ने एसडीएम भास्कर गाचले को शिकायती ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

कब्र उखाडकर कुंए में फेंकी , 15 पेड भी कटे

समाज के भगवान बडोले , कमल बनवाने , महेश केवडे ने बताया कि घुघरियाखेडी रोड पर 20 बाय 30 फिट की बजरंगपुर (मोहम्मदपुर) मे समाज की शमशान भूमि है। यहां पर कुछ लोगो ने 20 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे जेसीबी मशीन से जमीन को समतल कर दिया। और यहां कब्र को जेसीबी मशीन से उखाडकर पुराने कुंए मे ट्रेक्टरो से डाल दिया है। 15 पेड़ों को भी नष्ट कर दिया है।

फारेस्ट व राजस्व विभाग ने नही कि कार्रवाई

समाजजनो ने शिकायत मे बताया कि वन विभाग व गोगांवा तहसीलदार ने नही कि कार्रवाई। जेसीबी मालिक पवन प्रजापत और ट्रेक्टर मालिक धर्मेंद्र पिता दयाराम, कैलाश वर्मा, गफ्फार मुंडा से विरोध किया तो उन्होंने रामचंद्र उर्फ मुन्ना पिता बलिया सुरागे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर शमशान भूमि को मुक्त कराने कि मांग की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!