केंद्रीय बजट: गरीब महिलाओं, युवाओं और अन्नदाता पर फोकस
रिपोर्टर राजा दिवाकर मिश्रा
देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूती देने और वैश्विक नेतृत्व की दिशा की ओर साहसिक कदम- राजा दिवाकर मिश्रा युवा समाज सेवी मानपुर
उमरिया- केंद्र सरकार ने बजट में कुछ खास बदलाव किए हैं। निम्र और मध्यम वर्ग के साथ वेतन भोगी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। उद्योग व चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे प्रावधान रखे हैं। जबकि धन धन योजना में किसानों के लिए लोन की सीमा बढ़ाकर उनके क्रेडिट लिमिट बढ़ाई है।एमएसएमई सेक्टर में 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दिया, जबकि एससीएसटी के साथ व्हीकल सेक्टर में 2 करोड़ तक का लोन बिना गारंटी के देने का प्रावधान में स्टार्टअप के अवसर को मजबूत किया है। इसके साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में सभी जिला चिकित्सालय में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाने के लिए बजट में घोषणा करते हुए जिला स्तर पर जांच के इंतजाम मजबूत करने पर जोर दिया है।
दीपक शर्मा भाजपा जिला उमरिया बताते हैं कि इस बजट में केंद्र सरकार ने आयकर में आमजन को बड़ी राहत दी है। 12 लाख तक आय को अधिक टैक्स फ्री करने से मध्यम वर्ग और वेतन भोगी कर्मचारियों को इससे लाभ होगा। केंद्रीय बजट को भारत के संग्रह विकास को गति देने वाला बजट है। बजट सर्वजन हिताय एवं सर्वजन सुखी के साथ ही विकसित भारत निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह गरीब,युवा, किसान,महिलाएं और मध्यमवर्गीय परिवारों सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।