मतदान से पहले मतदाता सिख रहे ई वी एम की प्रक्रिया तिल्दा में चला मतदाता जागरूकता अभियान
रिपोर्ट संदीप सेन
खरोरा
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के मद्देनजर तिल्दा नगर पालिका परिषद के संस्कृतिक भवन , आंगनबाड़ी केंद्र, मौली मंदिर संस्कृतिक भवन, नगर पालिका परिसर में और खरोरा नगर पंचायत में भी वार्डवार नागरिकों को डमी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) रखी गई है, जिससे आम मतदाता सहित जनप्रतिनिधि एवं मीडिया कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। तिल्दा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष देवांगन ने बताया कि निर्वाचन शाखा के कर्मचारी लगातार नागरिकों को ईवीएम के सही उपयोग और मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं, ताकि चुनाव के दिन मतदाता बिना किसी संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
इस बार प्रयोग की जा रही ईवीएम अन्य चुनावों में उपयोग होने वाली मशीनों से थोड़ी अलग है। इस मशीन में वोट डालने के बाद पर्ची नहीं निकलती।मतदाता को केवल दोनों पदों (अध्यक्ष और पार्षद) के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार का बटन दबाना होगा, जिससे मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के लिए ईवीएम से मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया को और अधिक स्पष्ट करने के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि पहला वोट डालने पर हल्की बीप की आवाज आएगी। दूसरा वोट डालने पर लंबी बीप सुनाई देगी, जो मतदान के सफलतापूर्वक पूरा होने का संकेत होगा।यह पहल नागरिकों में मतदान प्रक्रिया की समझ बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के लिए की गई है। निर्वाचन शाखा के अधिकारी लगातार नागरिकों को ईवीएम से मतदान करने का तरीका समझा रहे हैं, ताकि कोई भी मतदाता चुनाव के दिन भ्रमित न हो। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से और बिना किसी झिझक के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।