गैर राजनैतिक संगठन द्वारा चलाया गया ” वर्ग चेतना अभियान
रिपोर्ट – पुष्पेन्द्र रायकवार
सागर-पिछड़ा वर्ग अनुसूचितजाति व जनजाति मंच(फोरम) के केंद्रीय संचालक मंडल के पारित-प्रस्ताव के परिपालन में हरिश्चंद्र लोधी(गुड्डू भैया अमोदा) को देवरी विधानसभा प्रभारी एवं चंद्रभान सिंह दीवान( केसली) को देवरी विधानसभा के संचालक मंडल का प्रभारी संगठन के गतिशील ” वर्ग-चेतना अभियान ” में नियुक्त किया है। संगठन के संस्थापक/संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि नवनियुक्त देवरी विधानसभा प्रभारी एवं संचालक मंडल प्रभारी फोरम के गतिशील वैचारिक-आंदोलन को देवरी विधानसभा क्षेत्र के सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन गठित करेंगे।
उन्होंने बताया कि फोरम का वर्ग-चेतना अभियान राष्ट्रहित में पिछडों या कहें पिछड़ावर्ग,अनुसूचितजाति व जनजाति वर्गों के सदस्यों को राजनैतिक रूप से एक वर्ग के रूप में जागरूक व संगठित कर रहा है ताकि वे खुद ही देश की नीतियां बनाएं और देश की तरक्की में योगदान दें।
(बृजबिहारी चौरसिया, एडवोकेट)