जामलीधाम पर नर्मदा जयंती तक चलेंगे विशेष पूजन और अनुष्ठान
रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।बसंत पंचमी के शुभ दिवस पर खरगोन मार्ग पर विराजित जामलीधाम देवालयों मे विशेष पूजन और अनुष्ठान संपन्न हुए।क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की मंगल कामना लिए आरम्भित हुए अनुष्ठान नर्मदा जयंती मंगलवार तक अविरल जारी रहेंगे।
इस क्रम में रविवार को अनुष्ठान की श्रृंखला प्रातःकाल में 5 बजे से प्रारंभ हो गई थी।भक्तों द्वारा खाटूश्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया।बसंतपंचमी पर खाटू श्याम बाबा का बागा (विशेष वस्त्र)बदलने की मान्यता के चलते प्रेमियों द्वारा बागा बदला गया।शुभ मूहर्त में पं राहुल कानूनगो व पं गणेश बिल्लोरे के सानिध्य में विधि विधान से बाबा का केसर इत्र युक्त पंचामृत से अभिषेक व पूजन किया गया।इसमें पांच जोड़ों ने सहभागिता निभाई।देवालय पर नर्मदा जयंती तक प्रतिदिन मंत्रोचार के साथ अभिषेक,श्रृंगार,महाआरती व महाप्रसादी वितरण के क्रम होंगे।रविवार के आयोजन में राहुल सोनी,ध्रुवास मराठे,संजय मराठे,यशवंतसिंह राठौर,गणेश सेन,लवकुश चौहान,सावन चौहान,कैलाश कुशवाह,गोविंद सेन सहित भक्तों ने सेवा प्रदान की।
बिस्टान।खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए कतार लगी रही।