द बर्निंग कार चलती कार में अचानक लगी आग
रिपोर्ट कुलदीप साहु
सारनी/रानीपुर। घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैतूल परासिया स्टेट हाईवे बंजारी माई के पास बीती रात करीब 2 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवारों ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर डायल-100 तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, जब तक दमकल आग पर काबू पाती, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आमढाना निवासी अंकित अपने परिजनों के साथ बैतूल जा रहा था। बंजारी माई के पास अचानक कार में आग लग गई, जिससे उसमें बैठे तीनों लोग तुरंत बाहर कूद गए और सुरक्षित बच गए।
*पुलिस व दमकल की त्वरित कार्रवाई:*
घटना की जानकारी मिलते ही डायल-100 के पायलट श्याम वानखेड़े एवं सैनिक मिश्रीलाल गुजरे मौके पर पहुंचे और नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
*प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण अज्ञात:*
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या ईंधन लीकेज की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।