खंडर बनते जा रहे भीमपुर ब्लॉक के सरकारी स्कूलों के भवन, क्या होगा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का भविष्य, प्राथमिक शाला रिंगढाणा में जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने को बच्चे मजबूर

रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में जब जानकारी मांगी गई, तो जर्जर बन चुके भवनों की चौंकाने वाली संख्या सामने आई. भीमपुर ब्लाक में 127 ऐसे भवन हैं जिनकी डिमांड भेजना अभी बाकी है
भीमपुर विकाखण्ड अंतर्गत दर्जनों शाला भवन जर्जर हो गए है। इसके बावजूद जर्जर भवन की मरम्मत व नवनिर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने पर मजबूर हैं। वहीं, अब पालक भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं।
भीमपुर ब्लाक मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम रंभा के रिंगढाणा के शासकीय प्राथमिक शाला पूरी तरह जर्जर हो गया।
भीमपुर ब्लॉक के कई स्कूल भवनों की हालत जर्जर है प्राथमिक शाला रिंगढाणा स्कूल में बच्चें जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं इसके बावजूद जर्जर भवन की मरमत पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है स्कूल भवन जर्जर होने के कारण छत के प्लास्टर गिरने लगा है। छत में लगे राड भी एक-एक कर दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला रिंगढाणा पहली से पांचवीं तक में लगभग 85 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जर्जर भवन में ही पढ़ाई कर रहे हैं जर्जर भवन होने के कारण बच्चों की जान पर खतरा बना हुआ है।
ग्रामीणों व शिक्षक ने जर्जर भवन की सैकड़ो भार दे दी जानकारी
ग्रामीणों व शिक्षक ने जर्जर भवन की सैकड़ो भार दे दी जानकारी फिर जिला अधिकारी के कान में जूं तक नही रेंग रही है ग्रामीण का कहना है कि ऐसे में बडा हादसा हो सकता है
ग्राम पंचायत रंभा के रिंगढाणा ग्रामीणों ने बताया कि भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए स्कूल भवन की मांग कर रहे हैं संचालित स्कूल भवन की मरम्मत की मांग विभागीय अधिकारी को कर चुके हैं। इसके बाद भी नए स्कूल भवन का निर्माण तो दूर वर्तमान में जर्जर भवन की मरम्मत भी नहीं हुई है।
सीएसी मनोहर मालवीय द्वारा बताया गया की चांदू संकुल केंद्र में दो स्कूल की मरमत राशी आई है रंभा ,गुल्लरढाना की और 33 स्कूल बिल्डिंग का मरम्मत योग्य प्रस्ताव भेजा गया है अभी सिर्फ गुल्लरढाना स्कूल का मरमत कार्य किया रम्भा स्कूल का करना बाकी है